Lok Sabha Elections Result News: भारतीय जनता पार्टी (BJP) लगातार तीसरी बार केंद्र में सरकार बनाने की तैयारी में है. बीजेपी ने इस बार 240 सीटें जीतीं हैं, जो लोकसभा में बहुमत से 32 कम है. वहीं, कांग्रेस ने 99 सीटों पर जीत करते हुए अपने सीटों की संख्या डबल कर ली है. बात अगर मुस्लिम उम्मीदवारों की करें तो इस बार उन्होंने भी अच्छा प्रदर्शन किया है.

लोकसभा चुनाव 2024 में 22 मुस्लिम उम्मीदवारों ने जीत दर्ज की है. इसमें भारत के पूर्व क्रिकेटर यूसुफ पठान का नाम भी शामिल है. यूसुफ पठान ने बहरामपुर में कांग्रेस के दिग्गज अधीर रंजन चौधरी को हराकर हर किसी को चौंका दिया है. आइए जानते हैं कहां से किस-किस मुस्लिम उम्मीदवार ने दर्ज की है जीत.

राज्य/ केंद्रशासित प्रदेश सीट का नाम उम्मीदवार
असम धुबरी रकीबुल हुसैन
बिहार किशनगंज मोहम्मद जावेद
जम्मू और कश्मीर अनंतनाग- राजौरी मियां अल्ताफ अहमद
जम्मू और कश्मीर बारामूला अब्दुल राशिद शेख
जम्मू और कश्मीर श्रीनगर आगा सैय्यद रहुल्ला मेहदी
लद्दाख लद्दाख मोहम्मद हनीफा
लक्षद्वीप लक्षद्वीप मोहम्मद हमदुल्लाह सईद
केरल मल्लापुरम ई. टी मोहम्मद बशीर
केरल पोन्नई एम.पी. अब्दुस्समद समदानी
केरल वडकारा शफी परांबिल
तेलंगाना हैदराबाद असदुद्दीन ओवैसी
उत्तर प्रदेश गाजीपुर अफजाल अंसारी
उत्तर प्रदेश कौराना इकरा चौधरी
उत्तर प्रदेश सहारनपुर इमरान मसूद
उत्तर प्रदेश रामपुर मोहिब्बुल्लाह
उत्तर प्रदेश संभल जिया-उर-रहमान
पश्चिम बंगाल बहरामपुर यूसुफ पठान
पश्चिम बंगाल बसीरहाट एसके नुरुल इस्लाम
पश्चिम बंगाल मालदाह दक्षिण इशा खान चौदरी
पश्चिम बंगाल जांगीपुर खलीलपुर रहमान
पश्चिम बंगाल मुर्शीदाबाद अबू ताहिर खान
पश्चिम बंगाल उलुबेड़िया साजदा अहमद

इकरा चौधरी सबसे कम उम्र की मुस्लिम सांसद
लोकसभा चुनाव 2024 में कुल 78 मुस्लिम उम्मीदवार मैदान में थे. यूसुफ पठान के अलावा इस बार कांग्रेस उम्मीदवार इमरान मसूद ने सहारनपुर सीट पर 64,542 वोटों से, ​​कैराना सीट पर समाजवादी पार्टी की इकरा चौधरी (29) ने भाजपा के प्रदीप कुमार को 69,116 वोटों से, एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने भाजपा की माधवी लता कोम्पेला को हैदराबाद सीट पर 3,38,087 मतों से, ​​लद्दाख में निर्दलीय उम्मीदवार मोहम्मद हनीफा ने बीजेपी के प्रत्याशी से 27,862 मतों के अंतर से जीत हासिल की है.

अफजाल अंसारी ने भी दर्ज की जीत
इसके अलावा मुख्तार अंसारी के भाई अफजाल अंसारी ने गाजीपुर सीट से, एक अन्य निर्दलीय उम्मीदवार अब्दुल राशिद शेख ने 4.7 लाख मतों के अंतर से जम्मू-कश्मीर की बारामूला लोकसभा सीट से, समाजवादी पार्टी के मोहिबुल्लाह ने 4,81,503 मतों के अंतर से रामपुर लोकसभा सीट से, जिया उर रहमान ने संभल में 1.2 लाख मतों के अंतर से, ​​जम्मू-कश्मीर की अनंतनाग-राजौरी सीट पर नेशनल कॉन्फ्रेंस के मियां अल्ताफ अहमद ने पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती के खिलाफ 2,81,794 मतों से और ​​ नेशनल कॉन्फ्रेंस उम्मीदवार आगा सैयद रूहुल्लाह मेहदी ने श्रीनगर से जीत दर्ज की है.  

ये भी पढ़ें

Lok Sabha Election 2024: हार के बाद BJP ने सहयोगियों से बनाई दूरी! NDA की बैठक में इन दो दलों को नहीं बुलाया