Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजे अब से कुछ ही घंटे में सामने आ जाएंगे. 543 सीटों पर हुए इस चुनाव में बीजेपी बनाम इंडिया गठबंधन का मुकाबला देखा जा रहा है. जैसे जैसे नतीजे सामने आ रहे हैं, वैसे वैसे सीटों की स्थिति भी साफ होती जा रही है. इंडिया गठबंधन को पांच राज्यों में फायदा होता नजर आ रहा है. लेकिन सत्ता की रेस में बीजेपी काफी आगे है और दोबारा सत्ता में आ सकती है. पिछले लोकसभा चुनाव में कांग्रेस ने इन राज्यों में खासा प्रदर्शन नहीं किया था. वहीं, इस बार गठबंधन करने से कांग्रेस को फायदा हो सकता है.


2019 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस जहां मात्र 56 सीटों पर सिमट गई थी, वहीं इस बार कांग्रेस ने गठबंधन कर 100 से ज्यादा सीटों पर बढ़त बनाई हुई है. इंडिया गठबंधन को इस बार सीधे तौर पर फायदा मिलता हुआ देखा जा सकता है. जबकि एनडीए को इस बार सीटों का नुकसान होता दिख रहा है. हालांकि, सत्ता की रेस में बीजेपी काफी आगे है और पार्टी की जीत लगभग तय मानी जा रही है. 


कैसा थे 2019 के चुनावी नतीजे


साल 2019 के लोकसभा चुनाव में एनडीए के हिस्से 353 सीटें आई थीं, जबकि बीजेपी को 303 सीटें मिली थीं. 80 सीटों वाले यूपी में एनडीए को 64, 42 सीटों वाले पश्चिम बंगाल में 18, 48 सीटों वाले महाराष्ट्र में 41, 40 सीटों वाले बिहार में 39, 39 सीटों वाले तमिलनाडु में एक, एक सीट वाले अंडमान और निकोबार द्वीप में शून्य, 25 सीटों वाले आंध्र प्रदेश में एक भी सीट नहीं मिली थी.


वहीं, दो सीटों वाले अरुणाचल प्रदेश में दो, 14 सीटों वाले असम में नौ, एक सीट वाले चंडीगढ़ में एक, 11 सीटों वाले छत्तीसगढ़ में नौ, सात सीटों वाले दिल्ली में सात, दो सीटों वाले गोवा में एक, 26 सीटों वाले गुजरात में 26 सीटें मिली थीं.