Lok Sabha Election Results 2024: PM मोदी-राहुल गांधी की सीटों पर वोट मार्जिन कितना है, यहां जानें सब कुछ
Lok Sabha Election Results 2024: वायनाड लोकसभा सीट पर राहुल गांधी 6,08,497 वोटों के साथ बढ़त बनाए हुए हैं. वहीं PM मोदी लगातार तीसरी बार वाराणसी से जीत की तरफ बढ़ते हुए नजर आ रहे हैं.
Lok Sabha Election Results 2024 : देश में आज यानी मंगलवार (4 जून) को लोकसभा चुनाव के परिणाम आ रहे हैं. आज देश में सभी राजनीतिक पार्टियों के भविष्य का फैसला हो जाएगा. इसी बीच देश की तीन सबसे हॉट प्रोफाइल सीट पर सभी की निगाह टिकी हुई है.
ये सीट केरल की वायनाड, उत्तर प्रदेश की रायबरेली और वाराणसी हैं. वायनाड और रायबरेली से राहुल गांधी मैदान में हैं, जबकि वाराणसी से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी दावेदारी पेश कर रहे हैं.
जानें क्या है वायनाड और रायबरेली सीट का हाल
वायनाड लोकसभा सीट पर राहुल गांधी 6,08,497 वोटों के साथ बढ़त बनाए हुए हैं. सीपीआई की एन्नी राजा 2,68,256 वोटों के साथ दूसरे और बीजेपी प्रत्याशी के. सुदर्शन 1,35,947 वोटों लेकर तीसरे स्थान पर हैं. वहीं, अगर रायबरेली की बात करें तो राहुल गांधी 5,40,773 वोट लेकर सबसे आगे चल रहे हैं. बीजेपी के दिनेश प्रताप सिंह 2,43,184 वोटों के साथ दूसरे और बहुजन समाज पार्टी के ठाकुर प्रसाद यादव महज 16,547 वोट लेकर तीसरे स्थान पर हैं. रायबरेली सीट पर कुल 8 प्रत्याशी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं.
वाराणसी से जीत की तरफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार तीसरी बार वाराणसी से जीत की तरफ बढ़ते हुए दिखाई दे रहे हैं. उन्होंने यहां 2014 और 2019 के लोकसभा चुनाव में जीत हासिल की थी. इस बार उन्होंने इंडिया गठबंधन के अजय राय पर बड़ी बढ़त बना ली है. प्रधानमंत्री मोदी को इस समय 5,66,903 को वोट मिले हैं. वहीं अजय राय 401599 को वोट मिलें हैं. वो इस समय करीब एक लाख से भी ज्यादा वोटो से पीछे चल रहे हैं.
इसी बीच पीएम मोदी की जीत से आश्वस्त कार्यकर्ताओं ने वाराणसी में गुलाल उड़ाकर और ढोड़ नगाड़े की थाम पर जीत का जश्न मानना शुरू कर दिया है. यहां पर नई सड़क स्थित गीता मंदिर गेट के पास डांस कर जीत का जश्न मानना शुरू कर दिया है.
यह भी पढ़ें: UP Lok Sabha Election Result Live: पुराने गढ़ों में BJP को झटका, INDIA गठबंधन 43 सीटों पर आगे, NDA 36 सीट पर आगे