Lok Sabha Election Results 2024: लोकसभा चुनाव 2024 में सबसे ज्यादा महिला प्रत्याशी भारतीय जनता (बीजेपी) की ओर से जीती हैं. इस बार पार्टी की 31 नेत्रियां सांसद बनेंगी. हालांकि, पिछले इलेक्शन की तुलना में इस आंकड़े में 11 अंकों की गिरावट आई है. वर्ष 2019 के आम चुनाव में बीजेपी की 42 नेत्रियां सांसद बनी थीं.

सर्वाधिक महिला सांसद देने के मामले में दूसरे नंबर पर कांग्रेस है. इस बार पार्टी की 13 कैंडिडेट्स जीती हैं, जबकि बीते चुनाव में यह आंकड़ा सिर्फ सात था. यानी इस बार कांग्रेस की छह महिला सांसद और बढ़ेंगी. तीसरे नंबर पर लिस्ट में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के नेतृत्व वाली ऑल इंडिया तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) है, जिसकी ओर से इस बार 10 महिला उम्मीदवार जीती हैं पर 2019 में सांसदों की संख्या कुल नौ थी. 

अखिलेश यादव की SP की बढ़ीं चार फीमेल MPs

चौथे नंबर पर यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव की सपा है, जिसकी ओर से पिछली बार सिर्फ एक महिला सांसद थीं. हालांकि, इस बार इस संख्या में अच्छा खासा इजाफा हुआ है और यह आंकड़ा पांच पर पहुंच गया है. पांचवें नंबर पर दक्षिण भारत की द्रविड़ मुन्नेत्र कड़गम (डीएमके) है, जिसकी इस बार तीन महिला उम्मीदवार जीती हैं और पिछले चुनाव में यह संख्या दो पर ही अटक गई थी.

नीचे, टेबल के जरिए जानिए किस दल (टॉप-11) से कितनी महिलाएं इस बार सांसदी का चुनाव जीतीं:

क्रमांक पार्टी का नाम 2024 में महिला सांसदों की संख्या 2019 में महिला सांसदों की संख्या
1 भारतीय जनता पार्टी 31 42
2 कांग्रेस  13 7
3 ऑल इंडिया तृणमूल कांग्रेस 10 9
4 समाजवादी पार्टी  5 1
5 द्रविड़ मुन्नेत्र कड़गम 3 2
6 जनता दल (यूनाइटेड) 2 1
7 लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास गुट) 2 1
8 अपना दल (सोनेलाल पटेल गुट) 1 1
9 झारखंड मुक्ति मोर्चा 1 0
10 नेशनलिस्ट कांग्रेस पार्टी (शरद पवार गुट) 1 1
11 राष्ट्रीय जनता दल 1 0

18वीं लोकसभा में कितने फीसदी चुनी गईं औरतें?

रोचक बात है कि वीमेंस रिजर्वेशन बिल (महिला आरक्षण बिल) के जरिए संसद के निचले सदन और राज्य विधानमंडलों में औरतों को 33 फीसदी आरक्षण मिलता है. हालांकि, इसके बाद भी 18वीं लोकसभा में सिर्फ 13 फीसदी महिलाएं ही सांसद के रूप में चुनी गई हैं, जबकि 17वीं लोकसभा में कुल 543 कैंडिडेट्स में 78 औरतें चुनी गई थीं. 

2019 के आम चुनाव के मुकाबले संख्या में इतना सुधार

इस बार के आम चुनाव में कुल 8337 उम्मीदवारों में सिर्फ 797 महिलाएं थीं. वैसे, पिछले चुनाव (2019) की तुलना में इस बार 10 फीसदी महिला कैंडिडेट्स का इजाफा हुआ. 2019 में सिर्फ 720 औरतें प्रत्याशी के रूप में सियासी मैदान में थीं. डेटा यह भी बताता है कि 12% महिला प्रत्याशी राष्ट्रीय दलों से हैं.

यह भी पढ़ेंः इस राज्य ने तोड़ा BJP का दिल तो चार और प्रदेशों ने भी दिया झटका, विपक्ष से ज्यादा सीटें पाकर भी बढ़ा सिरदर्द