Lok Sabha Election Results 2024 : लोकसभा चुनाव के रिजल्ट मंगलवार को साफ हो गए. इसमें भारतीय जनता पार्टी नीत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) ने 292 सीटों पर जीत हासिल करते हुए सरकार बनाने का दावा किया है. हालांकि विपक्षी 'इंडिया' गठबंधन भी 233 सीटे अपने नाम करने के साथ सरकार बनाने का दम भर रही है. यहां अगली सरकार बनाने में नीतीश कुमार की जेडीयू और चंद्रबाबू नायडू की टीडीपी का रोल अहम अहम हो जाता है और बीजेपी-कांग्रेस की नजरें की नजरें अब इन्हीं पर टिकी हैं. बुधवार को एनडीए गठबंधन और इंडिया अलायंस बैठक कर रही हैं.


 



  • वाराणसी (यूपी) - बीजेपी के नरेंद्र मोदी जीते

  • गांधीनगर (गुजरात) से बीजेपी के अमित शाह जीते

  • वायनाड (केरल) - कांग्रेस के राहुल गांधी जीते

  • काराकाट (बिहार) - सीपीआईएम के राजा राम सिंह जीते

  • पुरी (ओडिशा) - बीजेपी के संबित पात्रा जीते

  • करनाल (हरियाणा) से बीजेपी के मनोहर लाल खट्टर जीते

  • तिरुवनंतपुरम (केरल) सीट से कांग्रेस के शशि थरूर जीते

  • मंडी (हिमाचल प्रदेश) से बीजेपी की कंगना रनौत जीतीं

  • आगरा (यूपी) से बीजेपी के एसपी सिंह बघेल जीते

  • बारामती (महाराष्ट्र) से एनसीपी (शरद पवार गुट) की सुप्रिया सुले जीतीं

  • चंडीगढ़ (पंजाब) से कांग्रेस के मनीष तिवारी जीते

  • उन्नाव (यूपी) से बीजेपी के साक्षी महाराज जीते

  • छिंदवाड़ा (मध्य प्रदेश) से बीजेपी के विवेक साहू जीते

  • गढ़वाल (उत्तराखंड) से बीजेपी के अनिल बलूनी जीते

  • रत्नागिरी-सिंधुदुर्ग (महाराष्ट्र) से बीजेपी के नारायण राणे जीते

  • वैशाली (बिहार) से एलजेपी की वीणा देवी जीतीं

  • हैदराबाद (तेलंगाना) से एआईएमआईएम के असदुद्दीन ओवैसी जीते

  • कल्याण (महाराष्ट्र) से शिवसेना के श्रीकांत शिंदे जीते

  • आसनसोल (पश्चिम बंगाल) से टीएमसी के शत्रुघ्न सिन्हा जीते

  • बागपत (यूपी) से एनडीए के राजकुमार सांगवान जीते

  • पूर्णिया (बिहार) से निर्दलीय पप्पू यादव जीते

  • मुजफ्फरनगर (यूपी) से बीजेपी के संजीव बालियान हारे

  • कांगड़ा (हिमाचल प्रदेश) से कांग्रेस के आनंद शर्मा हारे

  • गया (बिहार) से एनडीए के जीतन राम मांझी जीते

  • बीड (महाराष्ट्र) से बीजेपी की पंकजा मुंडे हारीं

  • मेरठ (यूपी) से बीजेपी के अरुण गोविल जीते

  • कृष्णानगर (पश्चिम बंगाल) से टीएमसी की महुआ मोइत्रा जीतीं

  • संबलपुर (ओडिशा) से बीजेपी के धर्मेंद्र प्रधान जीते

  • पटनासाहिब (बिहार) से बीजेपी के रविशंकर प्रसाद जीते

  • जोधपुर (राजस्थान) से बीजेपी के गजेंद्र सिंह शेखावत जीते

  • गाजीपुर (यूपी) से सपा के अफजाल अंसारी जीते

  • पीलीभीत (यूपी) से सपा के भगवत सरन गंगवार हारे

  • बदायूं (यूपी) से सपा के आदित्य यादव जीते

  • हमीरपुर (हिमाचल प्रदेश) से बीजेपी के अनुराग ठाकुर जीते

  • अकोला (महाराष्ट्र) से वीबीए के प्रकाश आंबेडकर हारे

  • राजगढ़ (म.प्र) से कांग्रेस के दिग्विजय सिंह हारे

  • गुना (मध्य प्रदेश) से बीजेपी के ज्योतिरादित्य सिंधिया जीते

  • नागपुर (महाराष्ट्र) से बीजेपी के नितिन गडकरी जीते

  • घोसी (यूपी) से सपा के राजीव राय जीते

  • कैराना (यूपी) से सपा की इकरा चौधरी जीतीं

  • हाजीपुर (बिहार) से लोजपा (रामविलास गुट) के चिराग पासवान जीते

  • कोटा (राजस्थान) से बीजेपी के ओम बिड़ला जीते

  • नगीना (यूपी) से भीम आर्मी के चंद्रशेखर आजाद जीते

  • उजियारपुर (बिहार) से बीजेपी के नित्यानंद राय जीते

  • गोंडा (यूपी) से बीजेपी के निशिकांत दुबे जीते

  • दरभंगा (बिहार) से बीजेपी के गोपालजी ठाकुर जीते

  • मैनपुरी (यूपी) से सपा की डिंपल यादव जीतीं

  • मिर्जापुर (यूपी) से एनडीए की अनुप्रिया पटेल जीतीं

  • गौतमबुद्ध नगर से बीजेपी के डॉ महेश शर्मा जीते

  • अमेठी (यूपी) से कांग्रेस के किशोरी लाल शर्मा जीते

  • नई दिल्ली (दिल्ली) से आप के सोमनाथ भारती हारे

  • अकबरपुर (यूपी) से सपा के राजारामपाल हारे

  • खीरी (यूपी) से बीजेपी के अजय मिश्रा टेनी हारे

  • गाजियाबाद (यूपी) से बीजेपी के अतुल गर्ग जीते 

  • अमेठी (यूपी) से बीजेपी की स्मृति ईरानी हारीं

  • अयोध्या (यूपी) में बीजेपी के लल्लू सिंह हारे

  • मुजफ्फरनगर (यूपी) में सपा के हरेंद्र मलिक जीते

  • मंडी (हिमाचल प्रदेश) में बीजेपी की कंगना रनौत जीतीं

  • बेगुसराय (बिहार) से बीजेपी के गिरिराज सिंह जीते

  • दक्षिण मुंबई (महाराष्ट्र) में शिवसेना के अरविंद सावंत जीते

  • पाटिलपुत्र (बिहार) में आरजेडी की मीसा भारती जीतीं

  • मधुबनी (बिहार) में बीजेपी के अशोक यादव जीते

  • जालौर (राजस्थान) में बीजेपी के लुंबाराम चौधरी जीते

  • भीलवाड़ा (राजस्थान) में बीजेपी के दामोदर अग्रवाल जीते

  • पोरबंदर (गुजरात) में बीजेपी के मनसुख मांडविया जीते

  • हुगली (पश्चिम बंगाल) में तृणमूल कांग्रेस की रचना बनर्जी जीतीं

  • कुशीनगर (यूपी) में बीजेपी के विजय दुबे जीते

  • उधमपुर (जम्मू कश्मीर) में बीजेपी के जितेंद्र सिंह जीते

  • राजनांदगांव (छत्तीसगढ़) में कांग्रेस के भूपेश बघेल हारे

  • धुबरी (असम) में कांग्रेस के रकीबुल हुसैन जीते

  • ठाणे (महाराष्ट्र) में शिवसेना के श्रीकांत शिंदे जीते

  • जौनपुर (यूपी) में सपा के बाबू सिंह कुशवाहा जीते

  • हैदराबाद (आंध्र प्रदेश) में बीजेपी की माधवीलता हारीं

  • गोरखपुर (यूपी) में बीजेपी के रविकिशन जीते

  • पूर्वी चंपारण (बिहार) में बीजेपी के राधामोहन सिंह जीते 

  • टीकमगढ़ (मध्यप्रदेश) में बीजेपी के वीरेंद्र खटिक जीते

  • नवसारी (गुजरात) में बाजेपी के सीआर पाटिल जीते

  • बहरामपुर (पश्चिम बंगाल) में टीएमसी के युसूफ पठान जीते

  • सुल्तानपुर (यूपी) में सपा के रामभुआल निषाद जीते

  • पटना साहिब (बिहार) में बीजेपी के रविशंकर प्रसाद  जीते 

  • वायनाड़ (केरल) में कांग्रेस के राहुल गांधी जीते

  • अमरावती (महाराष्ट्र) में बीजेपी की नवनीत राणा हारीं

  • करनाल (हरियाणा) में बीजेपी के मनोहर लाल खट्टर जीते

  • डायमंड-हार्बर (पश्चिम बंगाल) में टीएमसी के अभिषेक बनर्जी जीते

  • जोरहाट (असम) में कांग्रेस के गौरव गोगोई जीते

  • गढ़वाल (उत्तराखंड) में बीजेपी के अनिल बलूनी जीते

  • तिरुवनंतपुरम (केरल) में कांग्रेस के शशि थरुर पीछे

  • विदिशा (मध्यप्रदेश) मेंं बीजेपी के शिवराज सिंह चौहान जीते 

  • कुरुक्षेत्र (हरियाणा) में आप के सुशील गुप्ता हारे

  • उत्तर-पूर्वी दिल्ली (दिल्ली) में कांग्रेस के कन्हैया कुमार हारे

  • सीतापुर (यूपी) में कांग्रेस के राजेश राठौड़ जीते

  • गुड़गांव (हरियाणा) में बीजेपी के राव इंद्रजीत सिंह जीते

  • जालंधर (पंजाब) से कांग्रेस के चरण जीत सिंह चन्नी जीते

  • कन्नौज (यूपी) से सपा के अखिलेश यादव जीते

  • फतेहगढ़ साहिब लोकसभा सीट से कांग्रेस के अमर सिंह जीते

  • जयपुर लोकसभा सीट से बीजेपी की मंजू शर्मा जीतीं

  • चित्रदुर्ग लोकसभा सीट से गोविंद मकथप्पा करजोल जीते

  • धुबरी लोकसभा सीट पर एआईयूडीएफ के प्रमुख बदरुद्दीन अजमल की हार

  • मुंबई नॉर्थ से बीजेपी नेता और केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल जीते 

  • विदिशा सीट से बीजेपी उम्मीदवार शिवराज सिंह चौहान की बड़ी जीत

  • अहमदाबाद ईस्ट से सीट से बीजेपी को हसमुखभाई पटेल जीते

  • अहमदाबाद वेस्ट से बीजेपी नेता दिनेशभाई मकवाना जीते

  • कर्नाटक के मांड्या सीट से जेडीएस नेता कुमारस्वामी जीते

  • धारवाड़ लोकसभा सीट से केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी जीते

  • महेसाणा सीट से बीजेपी के हरिभाई पटेल जीते

  • जूनागढ़ सीट से बीजेपी के चुडासमा राजेशभाई नाराणभाई जीते

  • हावेरी सीट से बीजेप के बसवराज बोम्मई जीते

  • उत्तर कन्नड़ सीट से बीजेपी के विश्वेश्वर हेगड़े कागेरी जीते

  • शिमोगा सीट से बीजेपी के बी.वाई.राघवेन्द्र जीते 

  • अनंतनाग सीट से महबूबा मुफ्ती हारीं

  • शिमोगा सीट से बीजेपी के बी.वाई.राघवेन्द्र जीते

  • दक्षिण मुंबई सीट शिवसेना UBT अरविंद सांवत जीते


किसे कितनी सीटें मिली



  • NDA - 292

  • INDIA - 233


 


लोकसभा चुनाव का इस बार ऐसा रहा पूरा शेड्यूल


आम चुनाव, 2024 सात चरणों में संपन्न हुआ है, पहले चरण में 19 अप्रैल को 102, दूसरे चरण में 26 अप्रैल को 89, तीसरे चरण में सात मई को 94, चौथे चरण में 13 मई को 96, पांचवें चरण में 20 मई को 49, छठे चरण में 25 मई को 57 और सातवें चरण में एक जून को लोकसभा की 57 सीटों पर मतदान हुआ.


2019 के आम चुनाव में किसे मिली थीं कितनी सीटें?


साल 2019 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी को 303 सीटें (37.30% वोट), कांग्रेस को 52 सीटें (19.46% वोट), डीएमके को 24 सीटें (2.34% वोट), तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) को 22 सीटें (4.06% वोट) और वाईएसआर को 22 सीटें (2.53% वोट) मिली थीं.


यह भी पढ़ेंः इन दो राज्यों में BJP के प्रदर्शन को लेकर चेतन भगत भी हैरान! बोले- इन्हें आगे बांग्लादेश ही जाना पड़ेगा