Election Results Loksabha Elections 2019: अब चुनावी नतीजों की घड़ी आ गई है. आप सबकी बेचैनी एक ही कि कैसे सबसे तेज़ और सटीक नतीजे अपनी पंसद के हिसाब से देख सकें, तो इसका जवाब है- आपको आगे रखने वाले आपका अपना चैनल ABP न्यूज़ पूरी तैयारी के साथ हाजिर है! खास बात ये है कि एबीपी न्यूज़ के डिजिटल प्लेटफॉर्म पर ऐसी तैयारी की गई है कि आज राज्यवार और लोकसभा क्षेत्र के हिसाब से नतीजे देखना और पढ़ना बहुत ही आसान है.


अगर आप केरल के वायनाड सीट के नतीजे देखना चाहते तो आपके लिए हमारी वेबसाइट्स पर मुमकिन है. आप चाहते हैं कि पूरे उत्तर प्रदेश के नतीजे देखना तो ये भी मुमकिन है. और अगर आप चाहते हैं कि बिहार के सीमांचल इलाके में कौन-कौन सी सीटें हैं और उसके नतीजे क्या हैं तो ये भी देखना आपके लिए मुमकिन है. नतीजे दिखाने के लिए बनाया गया हमारा खास डिजाइन आपको नतीजे देखने में खासा मददगार साबित होगा. नतीजों के साथ हर सीट की पूरी जानकारी- जैसे वोटर, महिला, पुरुष, मौजूदा सांसद सब बताई जाएगी.


एक वादा है: नतीजों के दिन हमेशा नंबर वन रहने वाला चैनल एबीपी न्यूज़ एक बार फिर आप तक पहुंचाएगा सबसे तेज और सटीक नतीजे.


आपके अपने चैनल एबीपी न्यूज़ पर सुबह 6 बजे से नॉन स्टॉप कवरेज शुरू होगी. टीवी के अलावा आपको हर प्लेटफॉर्म पर मिलेगी सारी जानकारी. आप काम कर रहे हों या फिर सफर में हो, हर जगह, हर अपडेट आप तक पहुंचाने की जिम्मेदारी हमारी है. टीवी के साथ-साथ वेबसाइट, फेसबुक, ट्विटर से लेकर एप पर नोटिफिकेशन के जरिए एबीपी न्यूज़ आप तक नतीजे पहुंचाएगा.


आप तक सबसे तेज नतीजे पहुंचाने के लिए एबीपी न्यूज़ ने खास तैयारी की है. टीवी पर जहां एंकर्स के साथ-साथ एक्सपर्ट मौजूद होंगे वहीं वेबसाइट सहित सभी डिजिटल प्लेटफॉर्म पर भी एबीपी न्यूज़ की टीम तैनात रहेगी. आपको हिंदी, अंग्रेजी, मराठी, बंगाली, पंजाबी और गुजराती कुल छह भाषाओं में 7 वेबसाइट्स के जरिए सबसे तेज नतीजे मिलेंगे. एबीपी न्यूज़ की वेबसाइट पर टैली, लाइव टीवी, लाइव अपडेट और ब्रेकिंग के जरिए आप जान पाएंगे कि देशभर में कौन सी पार्टी आगे और कौन सी पार्टी पीछे चल रही है.


VIP उम्मीदवारों का हाल


इसके अलावा आप नरेंद्र मोदी, सोनिया गांधी, राहुल गांधी, अमित शाह, हेमा मालिनी, अखिलेश यादव, दिग्विजय सिंह, भूपेंद्र सिंह हुड्डा, गौतम गंभीर जैसे वीआईपी कैंडिडेट्स का पूरा हाल भी जान पाएंगे.


आप अपने सीट ही नहीं बल्कि देश की सभी 542 लोकसभा सीटों का लाइव अपडेट पढ़ पाएंगे. हर सीट से जुड़ी छोटी-बड़ी हर जानकारी आपको मिलेगी.


आप टीवी और वेबसाइट के अलावा मोबाइल फोन और दूसरे तमाम प्लेटफॉर्म पर नतीजों को लाइव देख सकते हैं. 


आप अपने एंड्राएड या आईओएस स्मार्टफोन में ABP Live का एप इंस्टॉल करके लाइव टीवी देख सकते हैं और साथ ही खबरें भी पढ़ सकते हैं. अगर आपके पास एप है तो आपको नोटिफिकेशन के जरिए भी नतीजे मिलेंगे.


यहां है- हिंदी, अंग्रेजी, मराठी, बंगाली और गुजराती सभी 7 भाषाओं की वेबसाइट का लिंक, जहां आप अपनी पसंदीदा भाषा में खबर पढ़ सकते हैं और देख भी सकते हैं-


हिंदी वेबसाइट:  abpnews.in

एबीपी गंगा: abpganga.com

अंग्रेजी वेबसाइट: abplive.in

गुजराती वेबसाइट:  abpasmita.abplive.in

मराठी वेबसाइट: abpmajha.abplive.in

बंगाली वेबसाइट: abpananda.abplive.in

पंजाबी वेबसाइट: abpsanjha.abplive.in

आप इस लिंक पर क्लिक करके नॉन-स्टॉप LIVE टीवी देख सकते हैं- abpnews.abplive.in/livetv/

आपको फेसबुक और ट्विटर पर भी हर भाषा में हर पल की अपडेट मिलेगी. आप ट्विटर पर हैशटैग #ABPResults2019 के साथ भी रिजल्ट देख सकते हैं.


हिंदी फेसबुक अकाउंट: facebook.com/abpnews


अंग्रेज़ी फेसबुक अकाउंट: facebook.com/abplive


हिंदी ट्विटर हैंडल: twitter.com/abpnewshindi


अंग्रेजी ट्विटर हैंडल:  twitter.com/abpnewstv


एक्सपर्ट पैनल भी होगा मौजूद


एबीपी न्यूज़ पर देशभर के राजनीतिक दिग्गज मौजूद रहेंगे जिससे आप नतीजों के साथ-साथ ये  जान पाएंगे  कि पार्टियों और उम्मीदवारों के हारने और जीतने के पीछे क्या वजह रही. इन हार और जीत के क्या मायने हैं.


एक क्लिक में मिलेगी आपके लोकसभा क्षेत्र की हर जानकारी

आपके एबीपी न्यूज़ की वेबसाइट पर आप लोकसभा क्षेत्र के अलावा राज्यवार नतीजे देख पाएंगे. आप पार्टी के नाम के अलावा कैंडिडेट के नाम को सर्च करके भी उसके हार-जीत की खबरों की सटीक जानकारी ले पाएंगे.


एबीपी न्यूज़ की वेबसाइट पर आप अपने लोकसभा क्षेत्र का नाम सर्च करेंगे. यहां पर आपको ये जानने को मिलेगा कि किस पार्टी से आपके क्षेत्र में कौन उम्मीदवार है. इस सीट पर कौन सी पार्टी आगे चल रही है और कौन पीछे, इसका लाइव अपडेट भी आप देख पाएंगे.


साथ ही, आप ये जान पाएंगे कि 2014 के लोकसभा चुनाव में आपकी सीट पर किसे जीत हासिल हुई थी और किसे हार मिली थी. दोनों पार्टियों की हार-जीत में कितने वोटों का अंतर था.


आप ये भी जान पाएंगे कि आपके लोकसभा क्षेत्र में कितने मतदाता हैं और उसमें पुरुष और महिलाओं की संख्या कितनी है.


यहां आपको ये जानकारी भी मिलेगी कि आजादी के बाद से अब तक हुए लोकसभा चुनावों में इस सीट पर किसका कब्जा रहा है.


इसके अलावा आप अपने मौजूदा सांसद की शैक्षिक योग्यता और उम्र से लेकर, संसद में उपस्थिति तक की पूरी जानकारी मिलेगी. आप ये भी जान पाएंगे कि सांसद निधि में कितना फंड सरकार की तरफ से मिला था और वो कितना खर्च हुआ है और कितना  बचा हुआ है.


कब-कब हुई वोटिंग-

लोकसभा चुनाव के पहले चरण में 11 अप्रैल को 91 सीटों पर, दूसरे चरण में 18 अप्रैल को 96 सीटों पर, तीसरे चरण में 23 अप्रैल को 115 सीटों पर, चौथे चरण में 29 अप्रैल को 71 सीटों पर, पांचवे चरण में 6 मई को 51 सीटों पर और छठे चरण में 12 मई को 59 सीटों और सातवें चरण में 19 मई  को 59 सीटों पर वोटिंग हो हुई.