नई दिल्ली: समाजवादी पार्टी (एसपी) ने सोमवार को कहा कि वह दिल्ली में बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) का और दो सीटों पर आम आदमी पार्टी (आप) का भी समर्थन करेगी. सपा की दिल्ली इकाई के अध्यक्ष आर एस यादव ने एक बयान में कहा कि शीर्ष नेतृत्व के निर्देश के अनुसार दिल्ली में एसपी कार्यकर्ता बीएसपी उम्मीदवारों के लिए काम करेंगे.


यादव ने कहा, ‘‘हम नई दिल्ली और उत्तर पश्चिम दिल्ली (आरक्षित) सीटों पर आप उम्मीदवारों का भी समर्थन करेंगे क्योंकि बीएसपी ने वहां अपने उम्मीदवार नहीं उतारे हैं.’’

बीएसपी ने पूर्वी दिल्ली से संजय गहलोत, उत्तर पूर्वी दिल्ली से राजवीर सिंह, पश्चिम दिल्ली से सीता शरण, चांदनी चौक से शाहिद अली और दक्षिणी दिल्ली से सिद्धांत गौतम को चुनाव मैदान में उतारा है.

यह भी पढ़ें-

राजीव गांधी को लेकर मोदी की चुनौती पर बोले राहुल- ‘शहीद’ पिता का अपमान करने वाले मोदी के लिए प्यार
मोदी बोले- ‘जय श्रीराम’ का नारा लगाने पर मुझे गिरफ्तार करें, ममता ने पूछा- क्या राम BJP के चुनावी एजेंट हैं?
यूपी: प्रियंका पर योगी का तंज, 'कांग्रेस की शहजादी के 'वोटकटवा' का जवाब जनता 'मुंहनोचवा' जैसा देगी
पांचवें चरण में हुई बंपर वोटिंग, 2014 के मुकाबले एक फीसदी ज्यादा लोगों ने किया मताधिकार का इस्तेमाल

यह भी देेखें