Lok Sabha Elections 2024: अहमदनगर में संजय राउत के बिगड़े बोल, प्रधानमंत्री मोदी को महाराष्ट्र की धरती में गाड़ने की दी धमकी
शिवसेना यूबीटी के नेता संजय राउत ने पीएम नरेंद्र मोदी को लेकर विवादित बयान दिया है. उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र में हमने औरंगजेब को गाड़ कर उसकी कब्र खोद दी तो नरेंद्र मोदी तुम कौन है.
Lok Sabha Elections 2024: अपने बयानों को लेकर हमेशा सुर्खियों में रहने वाले शिवसेना यूबीटी के नेता संजय राउत ने पीएम नरेंद्र मोदी को लेकर विवादित बयान दिया है. अहमदनगर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए संजय राउत ने पीएम मोदी को महाराष्ट्र की धरती में गाड़ने की धमकी दी है. राउत ने कहा कि छत्रपति शिवाजी महाराज का जन्म महाराष्ट्र में हुआ और औरंगजेब का जन्म गुजरात में हुआ.
संजय राउत ने कहा कि आप इतिहास देख लीजिए, औरंगजेब का जन्म नरेंद्र मोदी के गांव में हुआ है. अहमदाबाद के बगल में दाहोद नाम का गांव है, जहां औरंगजेब का जन्म हुआ था. गुजरात में औरंगजेब का जन्म हुआ, यही वजह है कि वो (पीएम मोदी और अमित शाह) हमारे साथ औरंगजेब की तरह बर्ताव कर रहे हैं. लेकिन याद रहे कि एक औरंगजेब को हमने इस महाराष्ट्र की धरती में गाड़ा है. 27 साल तक औरंगजेब महाराष्ट्र को जीतने के लिए महाराष्ट्र की धरती पर लड़ता रहा था. अंत में हमने उस औरंगजेब को महाराष्ट्र की धरती में गाड़ कर उसकी कब्र खोद दी.
अपनों संबोधन में उन्होंने पीएम मोदी पर भी विवादित बयान दिया. उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी तुम कौन हो? यह मराठाओं का इतिहास है. ये मराठी का इतिहास है. आप अगर हमारे अंग पर आए तो हम जल उठेंगे. हम सब महाराष्ट्र के स्वाभिमान के लिए लड़ते रहेंगे. राउत ने इससे पहले बुलढाना में एक जनसभा में इन बातों का जिक्र किया था.
पहले भी बोल चुके हैं हमला
इससे पहले भी संजय राउत सामना के अपने लेखों और भाषणों के जरिए केंद्र सरकार और बीजेपी पर हमला बोलते रहे हैं. कुछ महीने पहले संजय राउत ने कहा था कि ‘ ये आत्मा जो दिल्ली और गुजरात से होते हुए महाराष्ट्र में आती है, वह बार-बार महाराष्ट्र में क्यों भटक रही है? इसलिए भटक रही है क्योंकि महाराष्ट्र बीजेपी के लिए 4 जून के बाद एक श्मशान की तरह होने वाला है. इसलिए उनकी आत्मा महाराष्ट्र में बीजेपी के श्मशान की तरह भटक रही है. हमने यह तय किया है जो महाराष्ट्र के दुश्मन हैं, जिसने महाराष्ट्र तोड़ने की साजिश की है चाहे शरद पवार हों, चाहे उद्धव ठाकरे हों उनकी पार्टी को तोड़ने की कोशिश की है. उनकी आत्मा जो है महाराष्ट्र और मुंबई में भटक गई है. यहां के उद्योगपति यहां की संपत्ति सब कुछ हड़पना चाहते हैं. यह आत्मा और इस आत्मा के साथ हमारी लड़ाई है, यह अघोरी आत्मा है."