Lok Sabha Elections 2024: आगामी लोकसभा चुनाव 2024 में क‍िसको सत्ता की चाबी म‍िलेगी? इसको लेकर राजनीत‍िक पंड‍ितों की ओर से खूब दावे क‍िए जा रहे हैं. साथ ही टीवी चैनल्‍स अलग-अलग संस्‍थाओं के साथ म‍िलकर ओप‍िनयन पोल सर्वे और र‍िसर्च सर्वे भी लगातार कर रहे हैं. चुनाव 2024 में क‍िस दल को क‍ितनी सीटें म‍िलेंगी, इसको लेकर टाइम्‍स नॉऊ-ईटीजी र‍िसर्च ने अपने सर्वे में दावा क‍िया क‍ि बीजेपी नीत राष्‍ट्रीय जनतांत्र‍िक गठबंधन (NDA) को स्‍पष्‍ट बहुमत हास‍िल होने की संभावना है. 


टाइम्‍स नॉऊ-ईटीजी र‍िसर्च में दावा क‍िया गया है क‍ि 2024 लोकसभा चुनाव में बीजेपी-एनडीए को 543 सीटों में से 358-398 सीटें हास‍िल होने की उम्‍मीद है. यह बीजेपी के ल‍िए तीसरी बार सत्ता वापसी के ल‍िए स्‍पष्‍ट बहुमत को दर्शाता है. साथ ही यह आंकड़ा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के उस नारे को चंद नंबर से पीछे रहते हुए साकार करता नजर आ रहा है ज‍िसमें इस बार 'एनडीए 400 पार' का नारा द‍िया गया है.  


इन दलों को म‍िल सकती है इतनी सीटों पर जीत 


सर्वे के मुताब‍िक, व‍िपक्षी दलों के इंडिया गठबंधन को 110-130 सीटें म‍िलने की उम्‍मीद जताई गई है जबक‍ि वाईएसआर कांग्रेस पार्टी को भी 21-22 सीटें म‍िल सकती हैं. इसके अलावा नवीन पटनायक की ओड‍िशा की सत्तारूढ़ पार्टी बीजू जनता दल (बीजेडी) भी 10-11 लोकसभा सीटों पर जीत दर्ज कर सकती है. इस बीच जीत की कड़ी में 10-15 सीटें अन्‍य के खाते में भी जाने की संभावना है.  


क‍िस गठबंधन का क‍ितनी सीटों पर होगा कब्‍जा 


एनडीए-358- 398 
इंड‍िया गठबंधन- 110-130 
वाईएसआरसीपी- 21-22 
बीजेडी-10-11 
अन्‍य-11-15


बीजेपी के राष्‍ट्रीय कन्‍वेंशन में द‍िया था 370 पार का नारा 


इस बीच देखा जाए तो बीजेपी ने फरवरी माह में आयोज‍ित दो द‍िवसीय राष्‍ट्रीय कन्‍वेंशन में नारा द‍िया था, 'अबकी बार बीजेपी 370 पार.'  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीजेपी 370 और एनडीए 400 पार का नारा द‍िया था ज‍िसको सर्वे में हास‍िल करने की संभावना जताई गई है. माना जा रहा है क‍ि अप्रैल-मई में लोकसभा चुनाव 2024 के होने की प्रबल संभावना है ज‍िसको लेकर सभी राजनीत‍िक दल चुनावी मैदान में उतरे हुए हैं. 


यह भी पढ़ें: Lok Sabha Elections 2024: राहुल गांधी ने फूंका कांग्रेस का चुनावी बिगुल, जारी किया न्याय कैम्पेन सॉन्ग