ईटानगर: पूर्वोत्तर में बीजेपी को बड़ा झटका लगा है. अरुणाचल प्रदेश में लोकसभा और विधानसभा चुनावों के लिए वोटिंग से ठीक पहले बीजेपी के दो मंत्री और छह विधायक मेघालय के मुख्यमंत्री कोनराड संगमा की नेशनल पीपुल्स पार्टी (एनपीपी) में मंगलवार को शामिल हो गये. दिलचस्प है कि मेघालय में एनपीपी की सरकार में बीजेपी भी शामिल है. मेघालय में बीजेपी के दो विधायक हैं.


गृह मंत्री कुमार वाई और पर्यटन मंत्री जारकार गामलिन और छह विधायकों को बीजेपी ने टिकट देने से इनकार कर दिया था. वाई ने कहा कि बीजेपी ने ‘झूठे वादे’ करके लोगों के मन में अपनी पहले जैसी प्रतिष्ठा खो दी है. उन्होंने कहा, ‘‘हम सिर्फ चुनाव नहीं लड़ेंगे बल्कि राज्य में एनपीपी की सरकार बनाएंगे.’’ बीजेपी के आठ विधायकों के अलावा, पीपुल्स पार्टी ऑफ अरुणाचल (पीपीए) का एक विधायक और बीजेपी के अन्य 19 नेता भी एनपीपी में शामिल हुए.


लोकसभा चुनाव: पूर्वोत्तर में कांग्रेस के खिलाफ बीजेपी का महागठबंधन, 7 पार्टियां आईं एक साथ


आपको बता दे कि अरुणाचल प्रदेश की दो लोकसभा सीटों और 60 विधानसभा सीटों पर 11 अप्रैल को वोट डाले जाएंगे. 2014 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने 60 में से 42 सीटों पर जीत दर्ज की थी. बाद में कई विधायकों ने पार्टी छोड़ दी और पेमा खांडू के नेतृत्व में बीजेपी की सरकार बनी.