Lok Sabha Election 2019: 23 अप्रैल को 17वीं लोकसभा चुनने के लिए 15 राज्यों की 116 सीटों पर वोटिंग होगी. इस चरण में कुल 1640 उम्मीदवार किस्मत आजमा रहे हैं. चुनाव सुधार के लिए काम करने वाली संस्था एसोसिएशन ऑफ डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (एडीआर) की रिपोर्ट में दावा किया गया है कि इस चरण में करीब 25 फीसदी यानी 396 उम्मीदवार करोड़पति हैं. वहीं 11 उम्मीदवार ऐसे हैं जिनके पास कोई प्रॉपर्टी नहीं है.
बीजेपी सबसे आगे
करोड़पति उम्मीदवारों को टिकट देने के मामले में बीजेपी सबसे आगे हैं. बीजेपी ने इस चरण में 97 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं. एडीआर की रिपोर्ट के मुताबिक बीजेपी के 97 में से 81 उम्मीदवार करोड़पति हैं.
कांग्रेस भी नहीं है पीछे
करोड़पति उम्मीदवारों को टिकट देने के मामले में कांग्रेस भी बीजेपी से ज्यादा पीछे नहीं है. कांग्रेस के 91 में से 75 उम्मीदवार करोड़पति हैं, जो कि कुल संख्या का 82 फीसदी है.
बीएसपी के सिर्फ 12 उम्मीदवार करोड़पति
करोड़पति उम्मीदवारों के मामले में बीएसपी, कांग्रेस और बीजेपी से बहुत ज्यादा पीछे है. बीएसपी ने इस चरण में 92 उम्मीदवारों को मैदान में उतारा है. लेकिन बीएसपी के सिर्फ 12 उम्मीदवार ही करोड़पति हैं.
इस चरण में सीपीएम के 20 उम्मीदवार मैदान में है. सीपीएम के करीब 55 फीसदी यानी की 20 में से 11 उम्मीदवार करोड़पति हैं. वहीं शिवसेना के 22 में से 9 उम्मीदवार करोड़पति हैं.
समाजवादी पार्टियों ने भी करोड़पति उम्मीदवारों पर दांव खेला है. एसपी के 10 में से 9 उम्मीदवार करोड़पति हैं. एनसीपी इस चरण में 10 सीटों पर चुनाव लड़ रही है. एनसीपी के 10 में से 7 उम्मीदवार करोड़पति हैं.
इस चरण में 12 फीसदी यानी की 183 उम्मीदवार ऐसे हैं जिन्होंने अपनी PAN डिटेल्स को चुनावी हलफनामे में शेयर नहीं किया है.
यह भी पढ़ें-
BJP ने गौतम गंभीर को पूर्वी दिल्ली से उम्मीदवार बनाया, मीनाक्षी लेखी को नई दिल्ली से मिला टिकट
तीसरा चरण: 116 में से 45 सीटों पर बीजेपी को कभी नहीं मिली है जीत
IN DETAIL: तीसरे चरण का चुनाव आज: 117 सीटों पर वोटिंग, अमित शाह, राहुल, मुलायम, आजम-जया की किस्मत का होगा फैसला
EC ने सांप्रदायिक टिप्पणी को लेकर सिद्धू के चुनाव प्रचार पर 72 घंटे का बैन लगाया
वीडियो देखें-