अभिनेत्री जया प्रदा ने थामा बीजेपी का दामन, आजम खान के खिलाफ लड़ सकती हैं चुनाव
मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि इस प्रकार दूसरे चरण के लिए नगीना में कुल 9 नामांकन पत्र, अमरोहा में 15, बुलंदशहर में 13, अलीगढ़ में 20, हाथरस में 11, मथुरा में 25, आगरा (सुरक्षित) में 18 तथा फतेहपुर सीकरी में कुल 25 नामांकन पत्र प्रत्याशियों ने दाखिल किए हैं.
आठ लोकसभा क्षेत्रों में कुल 1.40 करोड़ मतदाता हैं. इन सीटों पर मतदान 18 अप्रैल को होगा. नामांकन पत्रों की जांच 27 मार्च को होगी और 29 मार्च तक नाम वापस लिए जा सकेंगे.
Lok Sabha Election 2019: उत्तर प्रदेश में पहले चरण के चुनाव के लिए 8 सीटों पर कुल 146 नामांकन
राजनीति के लिहाज से सबसे महत्वपूर्ण राज्य उत्तर प्रदेश में सात चरणों में लोकसभा चुनाव होंगे. इस चुनाव में चरण-दर-चरण सियासी जंग तेज होने के आसार हैं. पिछली बार की तुलना में इस बार विपक्ष पूरी तरह बदला हुआ है. NDA के सामने गठबंधन और कांग्रेस के रूप में बड़ी चुनौती है. 2014 के चुनाव में मोदी लहर में NDA ने जबरदस्त जीत हासिल करते हुए 80 में से 73 सीटों पर कब्जा किया था.