Lok Sabha Election 2019: लोकसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा अगले कुछ दिनों में हो सकती है. देशभर में पार्टियां अपने विरोधियों को मात देने के लिए हर तिकड़म अपना रही है. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में बीजेपी का पलड़ा भारी दिख रहा है. जो कांग्रेस और आम आदमी पार्टी को साथ आने के लिए मजबूर कर रही है. सूत्रों के मुताबिक, दोनों पार्टियां जल्द ही गठबंधन का एलान कर सकती है.
इसके पीछे वोट प्रतिशत और सीटों का गणित है. दरअसल, 2014 के लोकसभा चुनाव में सभी सीटों पर बीजेपी ने कब्जा जमाया था. वहीं वोट प्रतिशत पर नजर डालें तो बीजेपी पर 46.6 प्रतिशत मतदाताओं ने भरोसा जताया था. कांग्रेस को 15.2 प्रतिशत, आम आदमी पार्टी (आप) को 33.1 प्रतिशत वोट मिले थे. अब अगर आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के वोट प्रतिशत को जोड़ दिया जाए तो यह आंकड़ा 48.3 प्रतिशत पर पहुंच जाएगा.
संसदीय क्षेत्रों के हिसाब से देखें तो बीजेपी-आम आदमी पार्टी पश्चिमी दिल्ली को छोड़ कर छह क्षेत्रों में बीजेपी से आगे निकलती दिख रही है. वहीं कांग्रेस और आप को वोटों को अलग-अलग कर दिया जाए तो बीजेपी के आगे दोनों पार्टियां कहीं नहीं ठहरती है. ज्यादातर चुनावी सर्वे में यह दावा किया गया है कि आम आदमी पार्टी और कांग्रेस गठबंधन करने की स्थिति में सभी सात सीटें जीत सकती है. अगर गठबंधन नहीं बना तो बीजेपी एक बार फिर 2014 को दोहरा सकती है.
पश्चिमी दिल्ली
AAP+Cong- 42.74 प्रतिशत
BJP - 48.32 प्रतिशत
पूर्वी दिल्ली
AAP+Cong- 48.9 प्रतिशत
BJP - 47.83 प्रतिशत
नई दिल्ली
AAP+Cong- 48.83 प्रतिशत
BJP - 46.75 प्रतिशत
उत्तरी पश्चिमी दिल्ली
AAP+Cong- 50.18 प्रतिशत
BJP - 46.45 प्रतिशत
उत्तरी पूर्वी दिल्ली
AAP+Cong- 50.62 प्रतिशत
BJP - 46.25 प्रतिशत
दक्षिणी दिल्ली
AAP+Cong- 46.83 प्रतिशत
BJP - 45.17 प्रतिशत
चांदनी चौक
AAP+Cong- 48.67 प्रतिशत
BJP - 44.6 प्रतिशत
फंस सकता है सीटों पर पेंच
आम आदमी पार्टी और कांग्रेस में सबसे बड़ा पेंच उम्मीदवारों को लेकर भी है. कांग्रेस में अजय माकन, शीला दीक्षित, कपिल सिब्बल, संदीप दीक्षित, जय प्रकाश अग्रवाल, शर्मिष्ठा मुखर्जी, महाबल मिश्रा, मीरा कुमार (बिहार से भी चुनाव लड़ चुकी हैं) जैसे प्रमुख चेहरे हैं.
दिल्ली: मोदी को हराने साथ-साथ आएंगे राहुल-केजरीवाल, 3-3 सीटों पर चुनाव लड़ेगी कांग्रेस-AAP- सूत्र
वहीं आम आदमी पार्टी छह सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा कर चुकी है. आप ने चांदनी चौक लोकसभा सीट से पंकज गुप्ता को टिकट दिया है तो वहीं उत्तर पूर्वी दिल्ली से दिलीप पांडेय, पूर्वी दिल्ली से आतिशी को टिकट मिला है. पार्टी ने राघव चड्ढा को दक्षिणी दिल्ली से उतारा है. उत्तर पश्चिम दिल्ली से गुग्गन सिंह और नई दिल्ली से बृजेश गोयल को टिकट दिया गया है.
अब अगर गठबंधन होता है तो साफ है कि आप के तीन उम्मीदवारों के टिकट कटेंगे. वहीं नई दिल्ली सीटों पर आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के बीच तकरार की स्थिति बन सकती है. सूत्रों के मुताबिक, दिल्ली में आम आदमी पार्टी और कांग्रेस तीन-तीन सीटों पर चुनाव लड़ सकती है. वहीं एक सीट पर सहमति से किसी एक उम्मीदवार को चुना जा सकता है.