नई दिल्ली: पंजाब में जनाधार मजबूत करने में जुटी आम आदमी पार्टी (आप) को बड़ा झटका लगा है. 2014 के लोकसभा चुनाव में आप के टिकट पर पहली बार फतेहगढ़ साहिब से सांसद चुने गए हरिंदर खालसा गुरुवार को बीजेपी में शामिल हो गए. वित्त मंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता अरुण जेटली ने खालसा को बीजेपी की सदस्यता दिलाई.
आपको बता दें कि हरिंदर खालसा ने ही आप सांसद भगवंत मान की संसद में शराब पीकर आने की शिकायत की थी. जिसके बाद पार्टी ने उन्हें निलंबित कर दिया था. अब वह बीजेपी में शामिल हो गए हैं. बीजेपी उन्हें पंजाब से चुनाव लड़ा सकती है.
पंजाब में बीजेपी और अकाली दल पूर्व की चुनाव की तरह की गठबंधन कर चुनाव लड़ रही है. गठबंधन की शर्तों के तहत बीजेपी तीन और अकाली दल 10 सीटों पर उम्मीदवार उतारेगी. पंजाब की सभी 13 सीटों पर अंतिम चरण में 19 मई को मतदान होगा.
2014 के लोकसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी ने पहली बार पंजाब में जीत दर्ज की थी और उसके चार नेता लोकसभा पहुंचे थे. इस चुनाव में बीजेपी ने दो, अकाली दल ने चार, कांग्रेस ने तीन सीटों पर जीत दर्ज की थी.
2014 में पंजाब में बीजेपी-अकाली दल सत्ता में थी. 2017 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी-अकाली दल को कांग्रेस के हाथों हार का सामना करना पड़ा. आम आदमी पार्टी (आप) मुख्य विपक्षी पार्टी बनकर उभरी. वहीं तीसरे स्थान पर बीजेपी-अकाली गठबंधन रही.