लखनऊ: अमरोहा जिले के भारतीय जनता पार्टी के विधायक ने आरोप लगाया है कि बुर्कानशीन महिलायें फर्जी मतदान कर रही हैं. उन्होंने जिले के अधिकारियों को इस बाबत जानकारी भी दी है.


हसनपुर खडगवंशी के बीजेपी विधायक ने कहा कि' हसनपुर के तीन पोलिंग बूथ 85,86 और 87 पर मौजूद हमारे कार्यकर्ताओं ने सूचित किया कि बुर्कानशीन महिलायें फर्जी मतदान कर रही हैं. मैने इस बारे में जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक को सूचित किया और उन्होंने कहा कि वह इस मामले के बारे में जानकारी ले रहे हैं.'


इस बारे में जब अमरोहा के जिलाधिकारी उमेश मिश्रा से बात की गई तो उन्होंने बताया कि' कहीं भी फर्जी मतदान नहीं हो रहा है, केवल मतदाताओं को ही वोट डालने दिया जा रहा है. सभी मतदाताओं की पूरी तरह से जांच की जा रही है. हम लगातार दौरा कर रहे हैं और कही से भी ऐसी कोई शिकायत नहीं मिली है.' उन्होंने बताया कि महिला सुरक्षा कर्मी और महिला मतदान कर्मी सभी मतदान केंद्रो पर तैनात हैं और पूरी मतदान प्रक्रिया पर अपनी नजर बनाये हुए हैं.


दरअसल अमरोहा से बीजेपी विधायक महेंद्र सिंह खड़गवंशी ने बड़ा आरोप लगाते हुए कहा है कि बुर्के की आड़ में फ़र्ज़ी वोटिंग हो रही है. अमरोहा के बीजेपी के वर्तमान सांसद कंवर सिंह तंवर ने भी इसी तरह के आरोप लगाए हैं. वहीं अमरोहा सीट से महागठबंधन के उम्मीदवार दानिश अली ने आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि बीजेपी के लोग ही फर्जी वोटिंग करा रहे हैं. दानिश अली ने कहा कि मेरी जानकारी में आया है कि सांसद जी ने, बीजेपी अपने कार्यकर्ताओं को बुर्का पहना कर फर्जी वोट डलवा रही है. ये लोग ध्रुवीकरण करना चाह रहे हैं जो बुरी तरह फ़ेल हो गया है.


इस बार अमरोहा में बीजेपी के वर्तमान सांसद कंवर सिंह तंवर की टक्कर गठबंधन प्रत्याशी बसपा के दानिश अली और कांग्रेस उम्मीदवार सचिन चौधरी से है.


लोकसभा चुनाव: रविकिशन के खिलाफ काजल निषाद को मैदान में उतार सकती है कांग्रेस, संतकबीरनगर में कट सकता है परवेज का टिकट!

लोकसभा 2nd Phase: यूपी की इन आठ सीटों पर हो रहे हैं चुनाव, मैदान में हैं ये बड़े चेहरे

यूपी: PM पर अखिलेश का तंज, कहा- 'पहले चाय वाले बनकर आए और अब चौकीदार बन कर आए हैं, जनता इनसे छीनेगी चौकी'

यूपी: योगी के मंदिर जाने पर मायावती ने उठाए सवाल, पूछा- चुनाव आयोग उनके प्रति मेहरबान क्यों?