दो दिनों पहले कांग्रेस में शामिल हुईं अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर को पार्टी ने मुंबई नॉर्थ से दिया टिकट
मुंबई नॉर्थ को बीजेपी का गढ़ माना जाता है. 2014 के लोकसभा चुनाव में इस सीट से बीजेपी के गोपाल शेट्टी ने जीत दर्ज की थी. बीजेपी ने इस बार भी शेट्टी पर भरोसा जताया है.
नई दिल्ली: दो दिनों पहले कांग्रेस में शामिल हुईं बॉलीवुड अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर को पार्टी ने मुंबई नॉर्थ से उम्मीदवार घोषित किया है. 2014 के लोकसभा चुनाव में मुंबई कांग्रेस के अध्यक्ष रहे संजय निरुपम को इस सीट से हार का सामना करना पड़ा था. मुंबई नॉर्थ से फिलहाल बीजेपी के गोपाल शेट्टी सांसद हैं और बीजेपी ने इसबार भी शेट्टी को उम्मीदवार बनाया है.
इस सीट पर बॉलीवुड अभिनेता गोविंदा ने साल 2004 में पूर्व पेट्रोलियम मंत्री राम नाईक को पराजित किया था. नाईक इस समय उत्तर प्रदेश के राज्यपाल हैं. मुंबई की छह लोकसभा सीटों के लिए चौथे चरण में 29 अप्रैल को मतदान होगा, और इसी दिन राज्य की 17 अन्य सीटों के लिए भी वोट डाले जाएंगे.
@INCIndia में शामिल हुई @reallyurmila लड़ेंगी मुम्बई के उत्तर मुम्बई लोकसभा सीट से उम्मीदवार । नाम के आधिकारिक ऐलान से पहले उर्मिला ने @abpnewshindi से की बातचीत। #UrmilaMatondkar #urmila #Congress #northmumbai #LokSabhaElections2019 #LokSabhaPolls2019 #celebrity #Politics pic.twitter.com/Etl4OHKjzI
— Mrityunjay Singh मृत्युंजय सिंह ???????? (@MrityunjayNews) March 29, 2019
उर्मिला मातोंडकर ने 27 मार्च को कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से मुलाकात की थी और कांग्रेस में आधिकारिक तौर पर शामिल हुई थीं. उर्मिला ने मराठी फिल्म 'जाकोल 1988' से सात साल की उम्र में एक बाल कलाकार के रूप में अपने करियर की शुरुआत की थी. उसके बाद उन्होंने शेखर कपूर की फिल्म 'मासूम' में बाल अभिनेत्री के रूप में काम किया. इससे उनके करियर को काफी मजबूती मिली.
कांग्रेस में शामिल हुईं उर्मिला मातोंडकर, कहा-ग्लैमर नहीं विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई
बाद में उन्होंने डकैत, बड़े घर की बेटी, नरसिम्हा, चमत्कार, आ गले लग जा, रंगीला, इंडियन, जुदाई, दौड़, सत्या, कौन, मस्त, दिल्लगी, खूबसूरत, जंगल, प्यार तूने क्या किया, एक हसीना थी, ओम जय जगदीश, भूत, पिंजर जैसी प्रमुख फिल्मों में बतौर अभिनेत्री काम किया.