गोरखपुरः गोरखपुर से सपा सांसद प्रवीण निषाद के दिल्‍ली में गुरुवार को बीजेपी में शामिल होना सपा के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष अखिलेश यादव को रास नहीं आया. यही वजह है कि उन्‍होंने ट्विटर के जरिए उन पर निशाना साधते हुए भड़ास निकाली है. अखिलेश यादव ने टि्वटर पर कमेंट करते हुए लिखा है कि ‘‘विकास पूछ रहा हैः गोरखपुर में सांसद जी को मठाधीश का जो झोला भर प्रसाद मिला है, क्‍या उसे वो पूरा गटक जाएंगे या किसी और से बांटेंगे भी.’’ आगे वे लिखते हैं कि ‘‘ये भाजपा के घाटे का सौदा है. क्‍योंकि जनता ने सांसद को नहीं, उनके पीछे एकजुट महागठबंधन को जिताया था. चुनाव में इन मौसेरों की नैया डूबना तय है.’’


PM Modi Exclusive Interview: ABP न्यूज़ पर यहां देखें और पढ़ें ये खास बातचीत


सपा के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष अखिलेश यादव का गुस्‍सा और खीझ स्‍वाभाविक भी है. वो भी ऐसे समय में जब लोकसभा चुनाव सिर पर है. ऐसे में उप-चुनाव में जीत हासिल करने वाले उनके सांसद का उसी पार्टी के साथ जाना भला उन्‍हें कैसे रास आ सकता है. वो भी ऐसी गोरखपुर की सीट जिस पर जीत हासिल करना इतिहास बदल देने के बराबर रहा है. क्‍योंकि लगातार पांच बार से इस सीट पर जीत हासिल करने वाले सांसद और वर्तमान मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ के रहते ये सीट मंदिर के हाथ से कभी नहीं गई. लेकिन, उप-चुनाव में जीत हासिल कर सपा ने इस सीट पर बड़ा उलटफेर कर इतिहास रच दिया था.


केंद्रीय मंत्री महेश शर्मा ने जिस गांव को लिया था गोद, उस गांव के लोगों ने लगाए ऐसे पोस्टर


दस दिन पहले तक अखिलेश यादव और उनके कार्यकर्ता फिर से प्रवीण निषाद को सपा के टिकट पर चुनाव लड़ाकर जीत का तानाबाना बुन रहे थे. लेकिन, इसी बीच निषाद पार्टी के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष और प्रवीण निषाद के पिता डा. संजय निषाद ने गठबंधन से नाता तोड़ने का ऐलान कर सभी को चौंका दिया. सपा ने 12 घंटे के भीतर ही रामभुआल निषाद को प्रत्‍याशी घोषित कर औपचारिकता पूरी कर दी. लेकिन, अभी प्रवीण निषाद और डा. संजय निषाद की चुप्‍पी के कारण बीजेपी खेमे में भी सन्‍नाटा पसरा हुआ था. नतीजा वो दिन भी आ गया, जब गुरुवार को दिल्‍ली में प्रवीण निषाद के भाजपा में शामिल होने का औपचारिक ऐलान भी कर दिया गया.


अमेठी में स्मृति ईरानी ने साधा राहुल गांधी पर निशाना, कहा- लापता सांसद केरल पहुंच गए हैं


इसके साथ ही निषाद पार्टी भी बीजेपीयानी एनडीए के साथ हो गई. अब ये कयास लगाए जा रहे हैं कि बीजेपी प्रवीण निषाद को गोरखपुर सदर लोकसभा सीट से टिकट देकर चुनाव मैदान में उतार सकती है.