लोकसभा की 95 सीटों पर वोटिंग जारी, जानें दूसरे चरण के बारे में A टू Z
दूसरे चरण में 12 राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों की 95 सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं. इस चरण में कुल 1611 प्रत्याशी मैदान में हैं.
Lok Sabha Elections 2019: लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में आज 12 राज्यों/केंद्र शासित प्रदेश की 95 सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं. पहले चरण में 20 राज्यों की 91 सीटों यानी कुल 17 फीसदी सीटों पर वोटिंग हुई थी. आज 18 फीसदी सीटों पर वोटिंग हो रही है. यानी अब टोटल 543 सीटों में से करीब 35 फीसदी उम्मीदवारों की किस्मत ईवीएम में कैद हो जाएगी.
दूसरे चरण की 95 सीटों में पूर्व प्रधानमंत्री एच डी देवेगौड़ा, द्रमुक नेता दयानिधि मारन, कनिमोई, महाराष्ट्र के पूर्ण मुख्यमंत्री अशोक चव्हाण, उत्तर प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष राजबब्बर, बीजेपी की हेमा मालिनी और बसपा के दानिश अली भी शामिल हैं. इस बार लोकसभा चुनाव में सात चरणों में वोटिंग हो रही है. आखिरी चरण के तहत 19 मई को वोट डाले जाएंगे और 23 मई को नतीजे आएंगे. आइए नज़र डालते हैं दूसरे चरण की वोटिंग पर-
दूसरा चरण- महत्वपूर्ण बातें -दूसरे चरण में जिन 12 राज्यों में वोटिंग होगी, उसमें एक केंद्र शासित प्रदेश भी शामिल हैं. -दूसरे चरण में चुनाव वाली 95 सीटों पर कुल 1611 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं. -दूसरे चरण में साल 2014 के लोकसभा चुनाव में 70.46 फीसदी वोटिंग हुई थी. -दूसरे चरण में कुल 15.52 करोड़ मतदाता हैं. जिसमें से 7.89 करोड़ पुरुष मतदाता हैं और 7.63 करोड़ महिला मतदाता हैं. इस चरण में तीसरे लिंग के मतदाताओं की संख्या 11,030 है. -चुनाव आयोग ने मतदान के लिए 176441 मतदान केंद्र बनाए हैं.
-दूसरे चरण में सबसे अधिक बीएसपी के प्रत्याशी हैं. दूसरे चरण में बीएसपी के 79, कांग्रेस के 53, बीजेपी के 50, सीपीआई के 7, सीपीएम के 6, डीएमके के 23, एआईएडीएमके के 21 उम्मीदवार हैं. निर्दलीय और अन्य पार्टियों की बात करें तो 1372 उम्मीदवार हैं.
साल 2014 में दूसरे चरण में किस पार्टी ने जीती थी कितनी सीटें-
बीजेपी- 27 सीटें कांग्रेस- 12 सीटें एआईएडीएमके- 36 सीट शिवसेना- 4 सीटें बीजेडी- 4 सीटें सीपीएम- 1 सीट जेडीएस- 2 सीटें आरजेडी- 2 सीटें जेडीयू- एक सीट पीडीपी- एक सीट पीएमके- एक सीट टीएमसी- एक सीट एआईएनआरसी- एक सीट
जानें-किस राज्य में होगी वोटिंग, वहां किस सीट पर कितने उम्मीदवार खड़ें हैं और पिछले चुनाव में वोटिंग प्रतिशत क्या रहा था और वो सीट कौनसी पार्टी जीती थी.
असम- यहां 5 सीटें पर वोटिंग होगी. इन 5 सीटों पर 50 उम्मीदवार मैदान में हैं. साल 2014 में इन सीटों पर 78.27 फीसदी वोटिंग हुई थी. इन सीटों पर बीजेपी ने दो, कांग्रेस ने दो और एआईयूडीएफ ने एक सीट जीती थी.
बिहार- यहां 5 सीटें पर वोटिंग होगी. इन 5 सीटों पर 68 उम्मीदवार मैदान में हैं. साल 2014 में इन सीटों पर 62.45 फीसदी वोटिंग हुई थी. इन सीटों पर आरजेडी ने दो, कांग्रेस, जेडीयू और एनसीपी ने एक-एक सीट जीती थी.
दूसरा चरण: 95 लोकसभा सीटों में पिछली बार AIADMK को 37 तो बीजेपी को 27 सीटों पर मिली थी जीत
छत्तीसगढ़- यहां 3 सीटें पर वोटिंग होगी. इन 3 सीटों पर 36 उम्मीदवार मैदान में हैं. साल 2014 में इन सीटों पर 72.96 फीसदी वोटिंग हुई थी. सभी तीन सीटों पर बीजेपी ने जीत दर्ज की थी.
जम्मू-कश्मीर- यहां 2 सीटें पर वोटिंग होगी. इन 2 सीटों पर 24 उम्मीदवार मैदान में हैं. साल 2014 में इन सीटों पर 48.40 फीसदी वोटिंग हुई थी. बीजेपी और पीडीपी ने यहां एक-एक सीट जीती थीं.
कर्नाटक- यहां 14 सीटें पर वोटिंग होगी. इन 14 सीटों पर 241 उम्मीदवार मैदान में हैं. साल 2014 में इन सीटों पर 68.68 फीसदी वोटिंग हुई थी. तब बीजेपी और कांग्रेस ने 6-6 और जेडीएस ने दो सीट जीती थीं.
महाराष्ट्र- यहां 10 सीटें पर वोटिंग होगी. इन 10 सीटों पर 179 उम्मीदवार मैदान में हैं. साल 2014 में इन सीटों पर 62.39 फीसदी वोटिंग हुई थी. तब एनडीए ने 8 (बीजेपी-4, शिवसेना-4) और कांग्रेस ने दो सीटें जीती थीं.
मणिपुर- यहां एक सीट पर चुनाव है. इस एक सीट पर 11 उम्मीदवार मैदान में हैं. साल 2014 में इस सीट पर 74.98 फीसदी वोटिंग हुई थी. ये सीट कांग्रेस ने जीती थी.
ओडिशा- यहां 5 सीटों पर चुनाव है. इन पांच सीटों पर 35 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं. साल 2014 में इन 5 सीटों पर 72.47 फीसदी वोटिंग हुई थी. यहां बीजेडी ने 4, बीजेपी ने 1 सीट जीती थीं.
तमिलनाडु- यहां 38 सीटों पर चुनाव है. साल 2014 में इन 5 सीटों पर 72.03 फीसदी वोटिंग हुई थी. यहां एआईएडीएमके ने 36 सीटें, बीजेपी ने एक और पीएमके ने एक सीट जीती थी. वेल्लोर सीट पर चुनाव रद्द कर दिया गया है. जिसकी वजह से 38 सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं.
उत्तर प्रदेश- यहां 8 सीटों पर चुनाव है. इन 8 सीटों पर 85 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं. साल 2014 में इन 8 सीटों पर 61.95 फीसदी वोटिंग हुई थी. ये सभी सीट बीजेपी ने जीती थी.
पश्चिम बंगाल- यहां 3 सीटों पर चुनाव है. इन 3 सीटों पर 42 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं. साल 2014 में इन 3 सीटों पर 81.52 फीसदी वोटिंग हुई थी. यहां बीजेपी, टीएमसी और सीपीएम ने 1-1 सीट जीती थी.
पुडुचेरी- यहां एक सीट पर चुनाव है. इस एक सीट पर 18 उम्मीदवार मैदान में हैं. साल 2014 में इस सीट पर 82.10 फीसदी वोटिंग हुई थी. ये सीट ऑल इंडिया एनआर कांग्रेस ने जीती थी.