कांग्रेस के आरोपों पर अरुणाचल के CM पेमा खांडू बोले- एक करोड़ 70 लाख मेरा नहीं, बीजेपी उम्मीदवार का है
Lok Sabha Elections 2019: कांग्रेस ने आज आरोप लगाया कि अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री पेमा खांडू के काफिले में शामिल एक गाड़ी से चुनाव आयोग ने एक करोड़ 80 लाख रुपये बरामद किया.
नई दिल्ली: कांग्रेस ने आज अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री और बीजेपी नेता पेमा खांडू पर बड़ा आरोप लगाया. पार्टी के वरिष्ठ नेता और मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि पेमा खांडू के काफिले में शामिल एक गाड़ी से चुनाव आयोग ने एक करोड़ 80 लाख रुपये नकद बरामद किया.
सुरजेवाला ने कहा, ‘‘यह लोकतंत्र के लिए काला दिन है. 'वोट दो, नोट लो' पीएम मोदी का नारा है. क्या वोट खरीदकर चुनाव जीतना चाहते हैं? क्या यह पैसा पीएम मोदी की पासीघाट की रैली के लिए और मतदाताओं को देने के लिए ले लाया जा रहा था?’’
कांग्रेस के आरोपों पर पेमा खांडू ने सफाई दी. उन्होंने कहा ''आरोप बिल्कुल गलत है. कैश फॉर वोट का चलन कांग्रेस में है. चुनाव आयोग की जांच में सब साफ हो जाएगा. हमें सूचना मिली है कि ये पैसा बीजेपी उम्मीदवार की गाड़ी से मिले हैं.''
Arunachal Pradesh CM Pema Khandu on Congress allegations: It's absolutely wrong. ‘Cash for Vote’ is rather practiced by Congress party. Investigation under Election Commission will reveal all the details. We have got the info that it has been recovered from a BJP candidate's car. pic.twitter.com/VOcxxseP3d
— ANI (@ANI) April 3, 2019
वहीं अरुणाचल बीजेपी के अध्यक्ष तापिर गाव ने कहा, ''पैसा मीबो क्षेत्र से बीजेपी उम्मीदवार डॉक्टर डांगी पर्म का है, उसी की कार से पैसा मिला है. उसमें न तो पेमा खांडू का नाम है और न मेरा नाम है. ये बीजेपी का पैसा नहीं है.''
कांग्रेस का दावा सुरजेवाला ने वीडियो जारी कर दावा किया कि जिस गाड़ी से कैश बरामद किया जा रहा है को वह गाड़ी पेमा खांडू के काफिले में शामिल था. चुनाव आयोग ने पैसा जब्त कर जांच आयकर विभाग को सौंप दिया.
कांग्रेस पर बरसे PM मोदी, कहा- पार्टी की तरह ही चुनावी घोषणापत्र भी भ्रष्ट और झूठ से भरा है
उन्होंने कहा कि मामला पासीघाट का है, जहां आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रैली को संबोधित किया. सुरजेवाला ने पूछा, ''रात को 12 बजे पैसे बरामद किये गए और सुबह वहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली थी. क्या ये पैसे पीएम की रैली में लोगों को लाने के लिए बांटे जाने वाले थे?''
उन्होंने दावा किया कि मामला सार्वजनिक होने के बाद चुनाव आयोग इसे दबा रहा है. मुख्यमंत्री पेमा खांडू के खिलाफ अभी तक केस दर्ज क्यों नहीं किया गया? खांडू और अरुणाचल प्रदेश बीजेपी के अध्यक्ष तापिर गाव के खिलाफ मामला दर्ज होना चाहिए.
अरुणाचल प्रदेश की दो लोकसभा सीटों और 60 विधानसभा सीटों पर 11 अप्रैल को वोट डाले जाएंगे. 2014 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने 60 में से 42 सीटों पर जीत दर्ज की थी. बाद में कई विधायकों ने पार्टी छोड़ दी और पेमा खांडू के नेतृत्व में बीजेपी की सरकार बनी.