अरविंद केजरीवाल का दावा- दिल्ली में AAP से गठबंधन नहीं करेगी कांग्रेस, राहुल गांधी ने लिया फैसला
Lok Sabha Elections 2019: दिल्ली में लोकसभा की सात सीटें हैं. 2014 के चुनाव में सभी सात सीटों पर बीजेपी ने जीत दर्ज की थी. राष्ट्रीय राजधानी में 12 मई को वोट डाले जाएंगे.
![अरविंद केजरीवाल का दावा- दिल्ली में AAP से गठबंधन नहीं करेगी कांग्रेस, राहुल गांधी ने लिया फैसला Lok Sabha Elections 2019: Arvind Kejriwal Says Rahul Gandhi refused to forge alliance with AAP in New Delhi अरविंद केजरीवाल का दावा- दिल्ली में AAP से गठबंधन नहीं करेगी कांग्रेस, राहुल गांधी ने लिया फैसला](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2019/03/13142032/Arvind-Kejriwal.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दावा किया है कि कांग्रेस ने दिल्ली में आम आदमी पार्टी (आप) से गठबंधन से इनकार कर दिया है. उन्होंने विशाखापट्टनम में एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बातचीत में कहा कि राहुल गांधी ने दिल्ली में आप से गठबंधन से इनकार किया है.
आप के राष्ट्रीय संयोजक केजरीवाल ने शीला दीक्षित के बयान पर कहा कि हमने राहुल गांधी से मुलाकात की थी, शीला दीक्षित महत्वपूर्ण नेता नहीं हैं. दरअसल दिल्ली कांग्रेस की अध्यक्ष शीला दीक्षित ने दावा किया था कि अरविंद केजरीवाल ने गठबंधन को लेकर संपर्क नहीं किया.
केजरीवाल कई मौकों पर कांग्रेस से गठबंधन की अपील कर चुके हैं. वहीं कांग्रेस में गठबंधन पर राय बंटी है. शीला दीक्षित गठजोड़ का विरोध कर रही हैं, वहीं अजय माकन, पीसी चाको समेत कई नेताओं ने गठबंधन की अपील की है. इस संबंध में अब राहुल गांधी को फैसला लेना है.
सूत्रों का कहना है कि कांग्रेस नेतृत्व और आम आदमी पार्टी के बीच गठबंधन को लेकर बातचीत का दौर अब भी जारी है. आम आदमी पार्टी पंजाब और हरियाणा में अधिक सीटें मांग रही है, इसके लिए कांग्रेस तैयार नहीं है. वहीं दिल्ली में भी आम आदमी पार्टी कांग्रेस को मात्र दो सीटें देना चाहती है. जबकि कांग्रेस कम से कम तीन सीटों की मांग कर रही है.
तेलंगाना में कांग्रेस को बड़ा झटका, पार्टी के पूर्व महासचिव पी सुधाकर रेड्डी बीजेपी में शामिल
आपको बता दें कि 2014 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस और आम आदमी पार्टी को दिल्ली में हार का सामना करना पड़ा था. बीजेपी ने दिल्ली की सभी सात सीटों पर जीत दर्ज की थी. तमाम सर्वे में दावा किया गया है कि अगर आप-कांग्रेस गठबंधन कर चुनाव नहीं लड़ी तो बीजेपी 2014 को दोहराएगी. दिल्ली में 12 मई को वोट डाले जाएंगे.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)