नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव शुरू होते ही विवादित बयानों का मानों सिलसिला चल पड़ा हो. लाख अंकुश लगाने के बाद भी नेता बाज नहीं आ रहे. ताजा मामला बदायूं का है जहां से बीजेपी प्रत्याशी संघमित्रा मौर्या ने लोगों को फर्जी वोट देने की सलाह दे डाली है. संघमित्रा मौर्या का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वो ये कहती दिखाई दे रही हैं, ''एक भी वोट बचने ना पाए. और अगर कोई ना हो तो ये हर जगह चलता है कि तो उसके नाम पर फर्जी पर वोट डाल आया जाता है. फिर उन्होंने कहा, करिएगा नहीं... पर मौका मिले तो...''


वीडियो वायरले होने के बाद संघमित्रा मौर्य से जिला निर्वाचन अधिकारी ने जवाब मांगा है. संघमित्रा मौर्य को 21 अप्रैल 11 बजे तक जवाब देने के लिए कहा गया है.


संघमित्रा मौर्या अपने विवादित बयानों के लिए जानी जाती हैं इससे पहले उन्होंने एक रैली को संबोधित करते हुए कहा था, 'अपना आशीर्वाद मुझे दें, अगर आपके बीच कोई गुंडागर्दी करने आता है तो उन गुंडों से भी बड़ी गुंडी संघमित्रा बन जाएगी. अगर किसी ने यहां पर आपके सम्मान, स्वाभिमान के साथ खिलवाड़ करने की कोशिश की तो संघमित्रा उनसे भी बड़ी गुंडी बन जाएगी.'


बता दें कि बदायूं लोकसभा सीट उत्तर प्रदेश में आती है जो कि रोहिलखंड इलाके में आता है. 2014 के लोकसभा चुनाव में इस सीट से समाजवादी पार्टी के धर्मेन्द्र यादव ने 4 लाख 98 हजार 378 वोट हासिल किये थे और 1 लाख 66 हजार 347 वोटों के भारी अंतर से जीत दर्ज की थी. बदायूं लोकसभा सीट पर दूसरे स्थान पर भारतीय जनता पार्टी के वागिश पाठक रहे थे जिन्होंने 3 लाख 32 हजार 031 वोट हासिल किये थे. बहुजन समाज पार्टी के अकमल खान 1 लाख 56 हजार 973 वोट पाकर तीसरे तो NOTA के इनमे से कोई भी नहीं 6 हजार 286 वोट पाकर चौथें स्थान पर रहे थे.


संघमित्रा उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य की बेटी हैं और भाई अशोक मौर्य भी बीजेपी में ही हैं. इस बार संघमित्रा का मुकाबला गठबंधन उम्मीदवार और मुलायम परिवार के सदस्य धर्मेंद्र यादव से है.


संतकबीरनगर: जूताकांड के बाद यहां चलेगा बीजेपी के ट्रंप कार्ड का जादू, या फिर काम आएगी बीएसपी की 'कुशल' नीति


मायावती बोलीं, 'यूपी अगरनरेंद्र मोदी को पीएम बना सकता है तो उन्हें उस पद से हटा भी सकता है'


यूपी: लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे पर भयानक हादसा, 8 की मौत, 30 लोग जख्मी