नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) पंजाब में शिरोमणी अकाली दल के साथ मिलकर चुनाव लड़ेगी. बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने आज अकाली नेताओं के साथ मुलाकात के बाद इसकी आधिकारिक घोषणा की. अमित शाह ने ट्वीट कर कहा, ''आज अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल के साथ अकाली दल और बीजेपी पंजाब इकाई के नेताओं के साथ बैठक की.''


उन्होंने कहा, ''अकाली-बीजेपी गठबंधन, 2019 लोकसभा चुनाव साथ में लड़ेगा. दोनों पार्टियों की सीटें और संख्या 2014 लोकसभा की तरह ही रहेंगी, अकाली दल 10 सीटों पर और बीजेपी 3 सीटों पर लड़ेगी.''





2014 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने दो, अकाली दल ने चार, कांग्रेस ने तीन और आम आदमी पार्टी ने चार सीटों पर जीत दर्ज की थी, तब सूबे में बीजेपी-अकाली दल सत्ता में थी. 2017 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी-अकाली दल को कांग्रेस के हाथों हार का सामना करना पड़ा. आम आदमी पार्टी (आप) मुख्य विपक्षी पार्टी बनकर उभरी. वहीं तीसरे स्थान पर बीजेपी-अकाली गठबंधन रही. ऐसे में बीजेपी-अकाली दल का मुकाबला मुख्य तौर पर कांग्रेस और आम आदमी पार्टी से होगा.


येदियुरप्पा ने कहा- एयर स्ट्राइक से बीजेपी को होगा चुनाव में फायदा, वीके सिंह बोले- मैं सहमत नहीं