दुर्ग (छत्तीसगढ़): केंद्रीय जल संसाधन मंत्री और बीजेपी की वरिष्ठ नेता उमा भारती ने कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी को लेकर विवादित बयान दिया है. उन्होंने एक सवाल के जवाब में कहा कि प्रियंका गांधी चोर की पत्नी हैं और हिन्दुस्तान उन्हें उसी नजर से देखेगा.
दुर्ग लोकसभा क्षेत्र में चुनाव प्रचार के दौरान जब संवाददाताओं ने प्रियंका गांधी के चुनाव लड़ने और सक्रिय राजनीति में आने को लेकर भारती से सवाल किया तब उन्होंने कहा, ‘‘उनके पति पर चोरी का आरोप है. चोर की पत्नी को किस नजर से देखा जाता है, हिंदुस्तान उन्हें उसी नजर से देखेगा.’’ प्रियंका गांधी के बनारस से चुनाव लड़ने के सवाल पर भारती ने कहा कि भारतीय लोकतंत्र में कोई भी कहीं से भी चुनाव लड़ सकता है.
उमा भारती ने चुनाव आयोग द्वारा योगी आदित्यनाथ और आजम खान के खिलाफ की गई कार्रवाई के संबंध में कहा कि आयोग ने योगी और आजम खान को एक जैसा दंड सुनाया है. जबकि दोनों के अपराध में बहुत बड़ा अंतर है.
उन्होंने कहा कि एक का तो मामला इतना है कि मायावती ने कुछ कहा और उसकी प्रतिक्रिया में योगी ने कुछ कहा. उन्होंने भगवान का नाम लिया. किसी महिला का या किसी का अपमान नहीं किया.
लेकिन जो समाजवादी पार्टी के नेता आजम खान ने किया है. उनके हिसाब से तो उन पर जो कार्रवाई होनी चाहिए वह सिर्फ बोलती बंद कर देनी की नहीं होनी चाहिए. बल्कि भारतीय दंड प्रक्रियाओं के अंतर्गत भारत की महिलाओं के अपमान करने के जितने भी कायदे कानून होते हैं वह सब उनपर लागू होने चाहिए. उनको अयोग्य ठहराया जाना चाहिए.
कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी के दो लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने को लेकर भी उमा भारती ने कहा कि वह अपनी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष है. वह कहीं से भी चुनाव लड़ सकते हैं. पर अमेठी की जो रिपोर्ट सामने आई है उसको आधार बनाकर राहुल गांधी ने दो सीट से लड़ने का फैसला लिया है. मतलब यह है कि उन्होंने अमेठी से पहले ही अपनी हार मान ली है.
राज्य में साल 2014 में हुए लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को एक मात्र दुर्ग सीट से हार का सामना करना पड़ा था. इस वर्ष हो रहे चुनाव में बीजेपी ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के रिश्तेदार और पाटन क्षेत्र के पूर्व विधायक विजय बघेल को अपना उम्मीदवार बनाया है. जिनका मुकाबला कांग्रेस की प्रतिमा चंद्राकर से है.
छत्तीसगढ़ की 11 लोकसभा सीटों के लिए चुनाव आयोग ने तीन चरणों में मतदान का फैसला किया है. पहले चरण में 11 अप्रैल को बस्तर लोकसभा सीट के लिए मतदान संपन्न हुआ है. वहीं दूसरे चरण में 18 अप्रैल को कांकेर, राजनांदगांव और महासमुंद लोकसभा सीट के लिए तथा तीसरे चरण में 23 अप्रैल को रायपुर, बिलासपुर, रायगढ़, कोरबा, जांजगीर चांपा, दुर्ग और सरगुजा लोकसभा सीट के लिए मतदान होगा.