लोकसभा चुनाव 2019: 'कमल...कमल...कमल' के बाद बीजेपी नेता विनीत अग्रवाल का नमो...नमो...नमो'
विनीत अग्रवाल शारदा इससे पहले एक सांस में 32 बार कमल कमल का जाप कर सुर्खियों में आ चुके हैं. उस समय यूपी के मेरठ में विनीत बीजेपी प्रत्याशी राजेंद्र अग्रवाल के लिए प्रचार कर रहे थे.
![लोकसभा चुनाव 2019: 'कमल...कमल...कमल' के बाद बीजेपी नेता विनीत अग्रवाल का नमो...नमो...नमो' Lok Sabha Elections 2019 BJP leader Vineet Agarwal Sharda new rap during Meerut rally in trends लोकसभा चुनाव 2019: 'कमल...कमल...कमल' के बाद बीजेपी नेता विनीत अग्रवाल का नमो...नमो...नमो'](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2019/04/08111701/vineet-agarwal.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
मेरठ: लोकसभा चुनाव की तारीखों का एलान हो चुका है. पार्टियां और नेता जनता को लुभाने और उनपर अपनी गहरी छाप छोड़ने के लिए तरह-तरह की तरकीबें अपना रहे हैं. पर बीजेपी के तेज तर्रार नेता विनीत अग्रवाल शारदा ने एक नया ही लेवल सेट कर दिया है. इस बार उनका एक नया रैप वायरल हो रहा है जिसमें वो लगातार नमो नमो बोलते नजर आ रहे हैं.
दरअसल एक सांस में 32 बार कमल कमल का जाप कर चुके यूपी के बीजेपी नेता विनीत अग्रवाल शारदा ने एक नया रिकॉर्ड रच दिया है. इस बार उन्होंने 36 सेकंड में 100 बार नमो नमो बोलकर शतक लगा दिया है. मेरठ में बीजेपी नेता विनीत अग्रवाल शारदा ने एक रैली के दौरान एक सांस में बार बार नमो बालकर लोगों का ध्यान अपनी तरफ खींचा.
दरअसल विनीत अग्रवाल शारदा अपने विवादित बयानों के लिए जाने जाते हैं. वहीं राम मंदिर पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि किसने कहा कि राम मंदिर का निर्माण नहीं हो रहा वहां तो लगातार राम मंदिर का काम चल रहा है. जल्द ही भगवान श्रीराम तंबू से निकल कर अपने भव्य मंदिर में रहेंगे. जबकि मामला अभी कोर्ट में है.
लोकसभा चुनाव 2019: क्या मायावती के बाद नंबर टू बन गए हैं भतीजे आकाश? चुनावी मंच पर दिखे साथ
बता दें कि बीजेपी के तेज तर्रार नेता विनीत अग्रवाल शारदा ने पाकिस्तान के आतंकवादी अजहर मसूद का सिर कलम करके भारत में लाने वाले को 51 लाख रुपये का इनाम देने की घोषणा की थी. बीजेपी नेता के अनुसार इसमें 11 लाख रुपया उनकी खुद की तरफ से और 40 लाख रुपया जनता से एकत्रित करके दिए जाने की बात कही गई थी.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)