मेरठ: लोकसभा चुनाव की तारीखों का एलान हो चुका है. पार्टियां और नेता जनता को लुभाने और उनपर अपनी गहरी छाप छोड़ने के लिए तरह-तरह की तरकीबें अपना रहे हैं. पर बीजेपी के तेज तर्रार नेता विनीत अग्रवाल शारदा ने एक नया ही लेवल सेट कर दिया है. इस बार उनका एक नया रैप वायरल हो रहा है जिसमें वो लगातार नमो नमो बोलते नजर आ रहे हैं.


लोकसभा चुनाव 2019: गौतम बुद्ध नगर में BJP और बसपा-सपा गठबंधन के बीच कड़ा मुकाबला, कांग्रेस दे सकती है टक्कर


दरअसल एक सांस में 32 बार कमल कमल का जाप कर चुके यूपी के बीजेपी नेता विनीत अग्रवाल शारदा ने एक नया रिकॉर्ड रच दिया है. इस बार उन्होंने 36 सेकंड में 100 बार नमो नमो बोलकर शतक लगा दिया है. मेरठ में बीजेपी नेता विनीत अग्रवाल शारदा ने एक रैली के दौरान एक सांस में बार बार नमो बालकर लोगों का ध्यान अपनी तरफ खींचा.


दरअसल विनीत अग्रवाल शारदा अपने विवादित बयानों के लिए जाने जाते हैं. वहीं राम मंदिर पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि किसने कहा कि राम मंदिर का निर्माण नहीं हो रहा वहां तो लगातार राम मंदिर का काम चल रहा है. जल्द ही भगवान श्रीराम तंबू से निकल कर अपने भव्य मंदिर में रहेंगे. जबकि मामला अभी कोर्ट में है.


लोकसभा चुनाव 2019: क्या मायावती के बाद नंबर टू बन गए हैं भतीजे आकाश? चुनावी मंच पर दिखे साथ


बता दें कि बीजेपी के तेज तर्रार नेता विनीत अग्रवाल शारदा ने पाकिस्तान के आतंकवादी अजहर मसूद का सिर कलम करके भारत में लाने वाले को 51 लाख रुपये का इनाम देने की घोषणा की थी. बीजेपी नेता के अनुसार इसमें 11 लाख रुपया उनकी खुद की तरफ से और 40 लाख रुपया जनता से एकत्रित करके दिए जाने की बात कही गई थी.