नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) दिल्ली के चार सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा कर चुकी है. बाकी के बचे तीन सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा किसी भी वक्त हो सकती है. अटकलें लगाई जा रही है कि इन तीनों सीट पर पार्टी अपने पुराने सांसदों का टिकट काट सकती है. इनमें उदित राज का भी नाम है. यही वजह है कि उन्होंने आज ट्वीट कर कहा कि अगर पार्टी टिकट काटती है तो यह दलितों के साथ धोखा होगा.


उत्तर पश्चिम दिल्ली से सांसद उदित राज ने कहा कि टिकट को लेकर अमित शाह, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, निर्मला सीतारमण, अरुण जेटली से बात करने की कोशिश की, लेकिन बात नहीं हुई.


उन्होंने कहा, ''मैंने अपनी पार्टी विलय की. पूरे देश से मेरे करोड़ों समर्थक मेरी टिकट को लेकर बेचैन हैं. उत्तर पश्चिम दिल्ली से मेरा नाम अभी तक घोषित नहीं किया है. मेरे समर्थकों ने आज शाम 4 बजे तक इंतज़ार करने को कहा है. आखिर में मैं बीजेपी से उम्मीद करता हूं कि वह दलितों को धोखा नहीं देगी.''


उदित राज ने कहा, ''अमित शाह जी आपसे कई बार बात करने की कोशिश की एसएमएस भी भेजा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी से भी बात करने की कोशिश की. मनोज तिवारी जी लगातार कहते रहे हैं कि टिकट मेरा ही होगा. निर्मला सीतारमण जी से भी कोशिश की लेकिन बात नहीं हो सकी और अरुण जेटली जी से भी आग्रह किया.''






पूर्व आईआरएस उदित राज लोकसभा चुनाव से ठीक पहले बीजेपी में शामिल हो गए थे. उदित राज ने बीजेपी के साथ रहने के बावजूद कई मौकों पर पार्टी नेताओं के रुख की आलोचना कर चुके हैं. उन्होंने एससी-एसटी एक्ट का भी समर्थन किया था.


मनोज तिवारी के लिए प्रचार में उतरीं सपना चौधरी, कहा- बीजेपी में शामिल नहीं हुई हूं


बीजेपी ने रविवार शाम को दिल्ली के चार उम्मीदवारों की घोषणा की थी. बीजेपी ने 2014 में जीते हुए सांसदों को ही टिकट दिया. बीजेपी ने चांदनी चौक सीट से केंद्रीय मंत्री डॉ. हर्षवर्धन को, उत्तर पूर्व से मनोज तिवारी को, पश्चिमी दिल्ली से प्रवेश वर्मा को, दक्षिणी दिल्ली से रमेश बिधूड़ी को टिकट दिया. तीन सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा नहीं करने के बाद अटकलें लगाई जा रही है कि 2014 में जीते सांसदों का टिकट काट सकती है.


दिल्ली में लोकसभा की सात सीटें हैं. यहां छठे चरण में 12 मई को वोट डाले जाएंगे. कांग्रेस ने छह और आम आदमी पार्टी ने सात उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की है. 2014 के चुनाव में बीजेपी ने सभी सात सीटों पर जीत दर्ज की थी.