लखनऊ: आगामी लोकसभा चुनावों के लिए उत्तर प्रदेश की आठ सीटों के लिए नामांकन प्रक्रिया की शुरुआत सोमवार से हो रही है. मुख्य निर्वाचन अधिकारी वेंकटेश्वर लू ने बताया कि प्रथम चरण की आठ सीटों का नामांकन आज से शुरू हो जाएगा. प्रत्याशियों को नामांकन के लिए सिर्फ चार दिन ही मिलेंगे. लू ने बताया कि 20 व 21 मार्च को होली का अवकाश रहेगा. जबकि 23 मार्च को शनिवार व 24 मार्च को रविवार की छुट्टी रहेगी. इसी कारण पहले चरण के चुनाव के उम्मीदवारों के नामांकन पत्रों की जांच 26 मार्च तक होगी. 28 मार्च को दोपहर 3:00 बजे तक नाम वापस लिए जा सकेंगे.
लोकसभा चुनाव 2019: सपा को बड़ा झटका, पूर्व कैबिनेट मंत्री अरुणा कोरी ने थामा प्रसपा का दामन
राजनीति के लिहाज से सबसे महत्वपूर्ण राज्य उत्तर प्रदेश में सात चरणों में लोकसभा चुनाव होंगे. इस चुनाव में चरण-दर-चरण सियासी जंग तेज होने के आसार हैं. पिछली बार की तुलना में इस बार विपक्ष पूरी तरह बदला हुआ है. NDA के सामने गठबंधन और कांग्रेस के रूप में बड़ी चुनौती है. 2014 के चुनाव में मोदी लहर में NDA ने जबरदस्त जीत हासिल करते हुए 80 में से 73 सीटों पर कब्जा किया था.
कार्यक्रम के मुताबिक पहले चरण के चुनाव की अधिसूचना 18 मार्च को जारी होगी. जबकि मतदान 11 अप्रैल को होगा. इस चरण में कुल 8 सीटों सहारनपुर, कैराना, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, मेरठ, बागपत, गाज़ियाबाद और गौतमबुद्ध नगर सीटों के लिए वोट डाले जाएंगे.
बोट यात्रा: हनुमान मंदिर पहुंची प्रियंका ने कहा- अपने लिए कुछ नहीं मांगा, देश का उत्थान हो
बता दें कि चुनाव आयोग के मुताबिक इस चुनाव में 90 करोड़ मतदाता हैं, जिनमें से 1.5 करोड़ 18-19 साल के मतदाता पहली बार वोट करेंगे. वहीं, नौकरी पेशा वाले मतदाताओं की संख्या 1.60 करोड़ है.
बता करें सहारनपुर, कैराना, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, मेरठ, बागपत, गाजियाबाद और गौतम बुद्धनगर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों की तो यहां 1.50 करोड़ मतदाता हैं. इनमें 82.24 लाख पुरूष, 68.39 लाख महिला तथा 1,014 तृतीय लिंग के मतदाता शामिल हैं. इन आठ लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों में कुल 6,716 मतदान केन्द्र और 16,581 मतदेय स्थल हैं.