लोकसभा चुनाव: कांग्रेस ने हरियाणा के लिए बनाई समन्वय समिति, भूपेंद्र हुड्डा होंगे अध्यक्ष
हरियाणा में 12 मई यानी सिर्फ एक चरण में ही वोटिंग होगी. प्रदेश प्रभारी गुलाम नबी आजाद की ओर से जारी बयान के मुताबिक पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी ने समिति के गठन को स्वीकृति प्रदान की.
नई दिल्ली: कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव के मद्देनजर हरियाणा के लिए 16 सदस्यीय समन्वय समिति का गठन किया है जिसके अध्यक्ष पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा होंगे. कांग्रेस महासचिव और प्रदेश प्रभारी गुलाम नबी आजाद की ओर से जारी बयान के मुताबिक पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी ने समिति के गठन को स्वीकृति प्रदान की.
इस समन्वय समिति में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रमुख अशोक तंवर, वरिष्ठ नेता रणदीप सुरजेवाला, कुमारी शैलजा, किरण चौधरी, कुलदीप बिश्नोई, अजय सिंह यादव और दीपेंद्र हुड्डा सहित 15 सदस्य शामिल हैं.
INC COMMUNIQUE Appointment of Coordination Committee for Haryana PCC. pic.twitter.com/2t8fMECyRi
— INC Sandesh (@INCSandesh) March 15, 2019
लोकसभा चुनाव सात चरणों में 11 अप्रैल से 19 मई तक होंगे. वहीं गुरुवार 23 मई को नतीजों का एलान किया जाएगा. बता दें कि हरियाणा में 12 मई यानी सिर्फ एक चरण में ही वोटिंग होगी. राज्य में लोकसभा की 10 सीटें हैं.
लोकसभा चुनाव: पश्चिम बंगाल में सबसे ज्यादा 20.1 लाख फर्स्ट टाइम वोटर्स की संख्या
यह भी देखें