कांग्रेस ने भूपेंद्र हुड्डा को सोनीपत से दिया टिकट, AAP ने भी जारी की तीन उम्मीदवारों की सूची
आम आदमी पार्टी ने भी रविवार को तीन उम्मीदवारों की सूची जारी की. इससे पहले गठबंधन को लेकर कांग्रेस और आम आदमी पार्टी में कई दौर की बैठकें हुई. लेकिन गठबंधन पर सहमति नहीं बनी.
Lok Sabha Elections 2019: कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव के लिए हरियाणा के पांच उम्मीदवारों की एक लिस्ट रविवार को जारी की. कांग्रेस ने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा को सोनीपत से टिकट दिया है. पार्टी ने करनाल से कुलदीप शर्मा को, हिसार से भव्य बिश्नोई को, कुरुक्षेत्र से निर्मल सिंह को, फरीदाबाद से अवतार सिंह भड़ाना को टिकट दिया है.
भव्य बिश्नोई कुलदीप बिश्नोई के बेटे हैं. कुलदीप बिश्नोई ने हरियाणा जनहित कांग्रेस का गठन किया था. इस पार्टी को 2016 में बिश्नोई ने कांग्रेस में मर्ज कर दिया था. अवतार सिंह भड़ाना कुछ दिनों पहले ही प्रियंका गांधी की मौजूदरी में कांग्रेस में शामिल हुए थे. उन्हें फरीदाबाद से टिकट दिया गया है. इससे पहले इस सीट से ललित नागर को टिकट दिया गया था. पार्टी ने उनकी जगह अब भड़ाना को उम्मीदवार बनाया है.
इससे पहले आम आदमी पार्टी ने भी कांग्रेस से गठबंधन को लेकर बात नहीं बनने पर तीन उम्मीदवारों की सूची जारी की. पार्टी ने राज्य इकाई के प्रमुख नवीन जयहिंद को फरीदाबाद संसदीय सीट से उम्मीदवार बनाया है.
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के करीबी माने जाने वाले नवीन जयहिंद के अलावा पार्टी ने सेवानिवृत पुलिस महानिदेशक पृथ्वीराज को अंबाला (आरक्षित) और अधिवक्ता कृष्ण कुमार अग्रवाल को करनाल सीट से टिकट दिया है. हरियाणा की 10 लोकसभा सीटों में से सात सीटों पर जननायक जनता पार्टी (जेजेपी) और तीन सीटों पर आम आदमी पार्टी चुनाव लड़ रही है.
कांग्रेस पांच और बीजेपी सभी 10 सीटों पर पहले ही उम्मीदवारों की घोषणा कर चुकी है. कांग्रेस ने अंबाला से कुमार सैलजा, भिवानी से श्रुति चौधरी, गुड़गांव से कैप्टन अजय सिंह यादव, रोहतक से दीपेंद्र सिंह हुड्डा, सिरसा से अशोक तंवर को टिकट दिया है.
हरियाणा में नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया जारी है. हरियाणा की 10 लोकसभा सीटों पर 12 मई को वोट डाले जाएंगे. हरियाणा में 2014 के चुनाव में बीजेपी ने सात, इनेलो ने दो और कांग्रेस ने एक सीट पर जीत दर्ज की थी.