शीला ने केजरीवाल से कहा, 'अफवाह नहीं फैलाएं, खाने पर आएं', कुमार विश्वास ने ली चुटकी, 'आपने दरवाजा ही नहीं खोला'
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद कजेरीवाल और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष शीला दीक्षित के बीच ट्विटर पर वार पलटवार का दौर चला.
नई दिल्लीः दिल्ली में मतदान से पहले आम आदमी पार्टी के नेता अरविंद केजरीवाल और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष शीला दीक्षित के बीच जमकर वार पलटवार चला. ट्विटर पर जारी इस जंग में कुमार विश्वास ने भी शीला दीक्षित के ट्वीट को कोट करते हुए केजरीवाल की चुटकी ली.
ट्विटर पर ट्वीट करते हुए शीला दीक्षित ने अरविंद केजरीवाल पर हमला किया और कहा, ''अरे भाई अरविंद केजरीवाल मेरी सेहत को ले कर क्यूं गलत अफवाहें फैला रहे हो? अगर कोई काम नहीं हो तो आ जाओ भोजन पर. मेरी सेहत भी देख लेना, भोजन भी कर लेना और अफवाहें फैलाए बिना चुनाव लड़ना भी सीख लेना.''
अरे भाई @ArvindKejriwal, मेरी सेहत को ले कर क्यूँ ग़लत अफ़वाहें फैला रहे हो? अगर कोई काम नहीं हो तो आ जाओ भोजन पर। मेरी सेहत भी देख लेना, भोजन भी कर लेना और अफ़वाहें फैलाए बिना चुनाव लड़ना भी सीख लेना
— Sheila Dikshit (@SheilaDikshit) 11 May 2019
शीला दीक्षित के ट्वीट पर पलटवार करते हुए अरविंद केजरीवाल ने लिखा, ''मैंने आपकी सेहत पर कब कुछ बोला? कभी नहीं. मेरे परिवार ने मुझे बुजुर्गों की इज्जत करना सिखाया है. भगवान आपको अच्छी सेहत और लम्बी उम्र दे. जब आप अपने इलाज के लिए विदेश जा रहीं थीं तो मैं बिना बुलाए आपकी सेहत पूछने आपके घर आया था. बताइए आपके घर भोजन करने कब आऊं?''
मैंने आपकी सेहत पर कब कुछ बोला? कभी नहीं। मेरे परिवार ने मुझे बुज़ुर्गों की इज़्ज़त करना सिखाया है। भगवान आपको अच्छी सेहत और लम्बी उम्र दे। जब आप अपने इलाज के लिए विदेश जा रहीं थीं तो मैं बिना बुलाए आपकी सेहत पूछने आपके घर आया था। बताइए आपके घर भोजन करने कब आऊँ? https://t.co/As1iBrLy0v
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) 11 May 2019
केजरीवाल के इस ट्वीट के बाद कुमार विश्वास ने चुटकी ली और बिना नाम लिए अरविंद केजरीवाल पर करारा हमला बोला. उन्होंने कहा, ''बे तो तीन महीने से चक्कर लगा रए थे आपके दरवज्जे पै, आप नैई दरवज्जा नई खोला. हां नईं तो...'' कुमार विश्वास के ट्वीट के बाद शीला दीक्षित ने उन्हें जवाब दिया और कहा कि तुम तो सब को लाजवाब कर देते हो.
बे तो तीन महीने से चक्कर लगा रए थे आपके दरवज्जे पै, आप नैई दरवज्जा नई खोला ???? हाँ नईं तो ???????????????? https://t.co/oKL0rDNY6W
— Dr Kumar Vishvas (@DrKumarVishwas) 11 May 2019
सोशल मीडिया पर यह ट्वीट चर्चा का विषय बन गया. लोगों ने जमकर केजरीवाल की खिंचाई की. कुछ लोगों ने ट्वीट को कोट करते हुए भी केजरीवाल को घेरा.