नई दिल्लीः दिल्ली में मतदान से पहले आम आदमी पार्टी के नेता अरविंद केजरीवाल और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष शीला दीक्षित के बीच जमकर वार पलटवार चला. ट्विटर पर जारी इस जंग में कुमार विश्वास ने भी शीला दीक्षित के ट्वीट को कोट करते हुए केजरीवाल की चुटकी ली.


ट्विटर पर ट्वीट करते हुए शीला दीक्षित ने अरविंद केजरीवाल पर हमला किया और कहा, ''अरे भाई अरविंद केजरीवाल मेरी सेहत को ले कर क्यूं गलत अफवाहें फैला रहे हो? अगर कोई काम नहीं हो तो आ जाओ भोजन पर. मेरी सेहत भी देख लेना, भोजन भी कर लेना और अफवाहें फैलाए बिना चुनाव लड़ना भी सीख लेना.''





शीला दीक्षित के ट्वीट पर पलटवार करते हुए अरविंद केजरीवाल ने लिखा, ''मैंने आपकी सेहत पर कब कुछ बोला? कभी नहीं. मेरे परिवार ने मुझे बुजुर्गों की इज्जत करना सिखाया है. भगवान आपको अच्छी सेहत और लम्बी उम्र दे. जब आप अपने इलाज के लिए विदेश जा रहीं थीं तो मैं बिना बुलाए आपकी सेहत पूछने आपके घर आया था. बताइए आपके घर भोजन करने कब आऊं?''





केजरीवाल के इस ट्वीट के बाद कुमार विश्वास ने चुटकी ली और बिना नाम लिए अरविंद केजरीवाल पर करारा हमला बोला. उन्होंने कहा, ''बे तो तीन महीने से चक्कर लगा रए थे आपके दरवज्जे पै, आप नैई दरवज्जा नई खोला. हां नईं तो...'' कुमार विश्वास के ट्वीट के बाद शीला दीक्षित ने उन्हें जवाब दिया और कहा कि तुम तो सब को लाजवाब कर देते हो.





सोशल मीडिया पर यह ट्वीट चर्चा का विषय बन गया. लोगों ने जमकर केजरीवाल की खिंचाई की. कुछ लोगों ने ट्वीट को कोट करते हुए भी केजरीवाल को घेरा.


बीजेपी उम्मीदवार ने की जिन्ना की तारीफ, कहा- अगर वह प्रथम प्रधानमंत्री बनते तो देश दो टुकड़े नहीं होता