Lok Sabha Elections 2019: चुनाव लड़ने से इनकार कर चुके इन नेताओं को कांग्रेस ने महाराष्ट्र में दिया टिकट
Lok Sabha Election 2019: कांग्रेस ने मुंबई नॉर्थ सेंट्रल सीट से प्रिया दत्त, सोलापुर सीट से सुशील शिंदे, मुंबई साउथ सीट से मिलिंद देवड़ा, नागपुर सीट से नाना पटोले और गढ़चिरौली से डॉ नामदेव दल्लूजी उसेंडी को टिकट दिया है.
नई दिल्ली: कांग्रेस ने उत्तर प्रदेश और महाराष्ट्र के लिए बुधवार को 21 लोकसभा सीटों पर अपने उम्मीदवारों की घोषणा की है. इस लिस्ट में पांच उम्मीदवार महाराष्ट्र से हैं. इन पांच नामों में से कुछ नाम चौंकाने वाले हैं. सोलापुर से कांग्रेस के दिग्गज नेता सुशील कुमार शिंदे ने संन्यास छोड़ राजनीति में वापसी की है. सुशील कुमार शिंदे अपने गढ़ सोलापुर से लोकसभा चुनाव लड़ेंगे. पूर्व केंद्रीय गृह मंत्री और महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री रह चुके शिंदे ने करीब तीन बार ये एलान किया था कि वो अब चुनाव नहीं लड़ेंगे, लेकिन कांग्रेस हाईकमान के मनाने पर उन्होंने वापसी की है.
साल 2014 में बीजेपी के शरद बनसोडे ने सुशील कुमार शिंदे को शिकस्त दी थी, लेकिन सोनिया गांधी के कहने पर शिंदे चुनाव के मैदान में वापस उतरे हैं.
वहीं मुंबई उत्तर मध्य की सीट पर दोबारा प्रिया दत्ता चुनाव लड़ेंगी. प्रिया दत्त ने पहले चुनाव लड़ने से इंकार किया था. लेकिन पार्टी और कार्यकर्ताओं के मनाने पर प्रिया दत्त मान गई और फिर से लोकसभा चुनाव लड़ने के लिए तैयार हैं. ग़ौरतलब है कि प्रिया दत्त के मना करने पर इस लोकसभा सीट पर अभिनेत्री नग़मा का नाम चर्चा में था. लेकिन कांग्रेस का मानना था कि प्रिया दत्त इस चुनाव क्षेत्र के लिए सही उम्मीदवार हैं.
इस सूची में तीसरा महत्वपूर्ण नाम पूर्व सांसद मिलिंद देवड़ा का है. ये भी पहले चुनाव लड़ने के लिए इच्छुक नहीं थे लेकिन पार्टी द्वारा दी गई ज़िम्मेदारी स्वीकारते हुए मुंबई दक्षिण लोकसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ेंगे. मिलिंद देवड़ा कांग्रेस के दिवंगत नेता मुरली देवड़ा के बेटे हैं. बताया जाता है कि ये कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के बेहद क़रीबी भी हैं. राहुल के मनाने पर ही देवड़ा चुनाव लड़ने के लिए तैयार हुए हैं. मिलिंद इस सीट से साल 2009 में सासंद चुने गए थे लेकिन 2014 में शिवसेना के नेता अरविंद सावंत के सामने चुनाव हार गए. इस बार भी उनका सामना अरविंद सावंत से ही होने की संभावना है.
इस सूची में चौथा नाम बीजेपी के बाग़ी नेता नाना पटोले का है जो अपने चुनावी क्षेत्र भंडारा-गोंदिया को छोड़ बीजेपी के बड़े नेता और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी का सामना करने नागपुर पहुंचे हैं. साल 2014 में बीजेपी के टिकट पर भंडारा-गोंदिया से प्रफुल पटेल को हराकर चुनाव जीतने वाले नाना पटोले ने बीजेपी के ख़िलाफ़ बग़ावत कर 2017 में पार्टी से इस्तीफ़ा दिया था. जनवरी 2018 में वो कांग्रेस में शामिल हो गए. फिर नाना ने एलान किया था कि वो बीजेपी के कद्दावर नेताओं के ख़िलाफ़ चुनाव लड़ेंगे.
इस सूची में महाराष्ट्र से पांचवा नाम गढ़चिरौली से डॉ नामदेव दल्लूजी उसेंडी का है. प्रिया दत्त, सुशील शिंदे, मिलिंद देवड़ा और नाना पटोले को टिकट मिलना ये साफ संकेत देता है कि इस बार टिकिट बंटवारे और उम्मीदवारों को मनाने में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने बड़ी भूमिका निभाई है.
महाराष्ट्र में चार चरणों में चुनाव होंगे पहला चरण, 11 अप्रैल- वर्धा, रामटेक, नागपुर, भंडारा-गोंदिया, गडचिरौली-चिमूर, चंद्रपुर, यवतमाल-वाशिम दूसरा चरण, 18 अप्रैल- बुलढाणा, अकोला, अमरावती, हिंगोली, नांदेड़, परभणी, बीड़, उस्मानाबाद, लातूर, सोलापुर. तीसरा चरण, 23 अप्रैल- जलगांव, रावेर, जालना, औरंगाबाद, रायगड, पुणे, बारामती, अहमदनगर, माढा, सांगली, सात, रत्नागिरी-सिंधुदुर्ग, कोल्हापुर, हातकणंगले. चौथा चरण, 29 अप्रैल- नंदुरबार, धुले, दिंडोरी, नाशिक, पालघर, भिवंडी, कल्याण, ठाणे, मुंबई उत्तर, मुंबई उत्तर-पश्चिम, मुंबई उत्तर-पूर्व, मुंबई उत्तर-मध्य, मुंबई दक्षिण-मध्य, मुंबई दक्षिण, मावल, शिरूर, शिर्डी.
यह भी देखें