नई दिल्ली: कांग्रेस ने देर रात लोकसभा चुनाव के लिए 20 उम्मीदवारों की एक लिस्ट जारी की. इस लिस्ट में पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह की पत्नी परणीत कौर, पूर्व केंद्रीय मंत्री पवन कुमार बंसल और सुबोध कांत सहाय का नाम है. पूर्व केंद्रीय मंत्री परणीत कौर को पटियाला लोकसभा सीट से टिकट दिया गया है. वहीं पवन बंसल को चंडीगढ़ से उम्मीदवार बनाया गया है. 2014 के चुनाव में बंसल बीजेपी की किरण खेर से हार गए थे.


विपक्षी पार्टी ने झारखंड की रांची सीट से पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोध कांत सहाय को टिकट दिया है. हिमाचल प्रदेश की कांगड़ा सीट से पार्टी ने पवन काजल को अपना उम्मीदवार बनाया है. वहीं पंजाब में कांग्रेस ने गुरदासपुर से सांसद सुनील जाखड़, अमृतसर से गुरजीत सिंह ओजला, लुधियाना से रवनीत सिंह बिट्टू और जालंधर से संतोष सिंह चौधरी को उम्मीदवार बनाया है. होशियारपुर से पार्टी ने राजकुमार छब्बेवाल को टिकट दिया है.


20 उम्मीदवारों में पंजाब के छह, गुजरात से चार, झारखंड से तीन, ओडिशा और कर्नाटक से दो-दो और हिमाचल प्रदेश, चंडीगढ़ और दादर, नगर हवेली से एक-एक प्रत्याशी का नाम है. कांग्रेस ने गुजरात की गांधीनगर सीट से डॉ सीजे चावड़ा को बीजेपी के अध्यक्ष अमित शाह के खिलाफ उतारा है. जामनगर सीट से मुरुभाई कंडोरिया को टिकट दिया है. पूर्वी अहमदाबाद से गीताबेन पटेल, सुरेंद्रनगर से सोमाभाई पटेल को उम्मीदवार बनाया गया है.





झारखंड के सिंहभूम (एसटी) से गीता कोरा, लोहरदगा (एसटी) से सुखदेव भगत को टिकट दिया गया है. ओडिशा के जाजपुर (एससी) से मानस जेना, कटक से पंचानन कानूनगो को उम्मीदवार बनाया गया है. कर्नाटक के धारवाड़ से विनय कुलकर्णी, दावानागेरे से एचबी मनजप्पा को उम्मीदवार बनाया है.


Loksabha Election 2019: अजय माकन चुनाव नहीं लड़ेंगे, कांग्रेस के दिल्ली में संभावित उम्मीदवारों के नाम सामने आए