Lok Sabha Election 2019: लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस पार्टी ने महाराष्ट्र के उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है. पहली लिस्ट में कांग्रेस ने पांच उम्मीदवारों के नामों का एलान किया है. महाराष्ट्र में लोकसभा की कुल 48 सीटें हैं. राज्य में 11 अप्रैल, 18 अप्रैल, 23 अप्रैल और 29 अप्रैल को चार चरणों में चुनाव होंगे.
पहली लिस्ट में कांग्रेस ने मुंबई नॉर्थ सेंट्रल सीट से प्रिया दत्त, सोलापुर सीट से सुशील शिंदे, मुंबई साउथ सीट से मिलिंद देवड़ा, नागपुर सीट से नाना पटोले और गढ़चिरौली से डॉ नामदेव दल्लूजी उसेंडी को टिकट दिया है.
बता दें कि इससे पहले रिपोर्ट्स के हवाले से दावा किया गया था कि प्रिया दत्त 2019 का लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेंगी. लेकिन चुनाव ना लड़ने की खबरों को दरकिनार करते हुए प्रिया दत्त ने खुद को टिकट पाने की रेस में बताया था. प्रिया दत्त ने 2005 में अपने पिता और दिग्गज बॉलीवुड अभिनेता सुनील दत्त के निधन के बाद मुंबई नॉर्थ वेस्ट से पहला चुनाव लड़ा था और जीत हासिल की थी.
दो बार लोकसभा पहुंच चुकी प्रिया दत्त 2014 में मुंबई की नॉर्थ सेंट्रल सीट से चुनाव लड़ी थीं, लेकिन वो बीजेपी के दिग्गज नेता रहे प्रमोद महाजन की बेटी पूनम महाजन से चुनाव हार गई थीं. मालूम हो कि इस बार लोकसभा चुनाव सात चरणों में 11 अप्रैल से 19 मई तक होंगे. वहीं गुरुवार 23 मई को नतीजों का एलान किया जाएगा.
महाराष्ट्र में चार चरणों में चुनाव होंगे
पहला चरण, 11 अप्रैल- वर्धा, रामटेक, नागपुर, भंडारा-गोंदिया, गडचिरौली-चिमूर, चंद्रपुर, यवतमाल-वाशिम
दूसरा चरण, 18 अप्रैल- बुलढाणा, अकोला, अमरावती, हिंगोली, नांदेड़, परभणी, बीड़, उस्मानाबाद, लातूर, सोलापुर.
तीसरा चरण, 23 अप्रैल- जलगांव, रावेर, जालना, औरंगाबाद, रायगड, पुणे, बारामती, अहमदनगर, माढा, सांगली, सात, रत्नागिरी-सिंधुदुर्ग, कोल्हापुर, हातकणंगले.
चौथा चरण, 29 अप्रैल- नंदुरबार, धुले, दिंडोरी, नाशिक, पालघर, भिवंडी, कल्याण, ठाणे, मुंबई उत्तर, मुंबई उत्तर-पश्चिम, मुंबई उत्तर-पूर्व, मुंबई उत्तर-मध्य, मुंबई दक्षिण-मध्य, मुंबई दक्षिण, मावल, शिरूर, शिर्डी.
यह भी देखें