नई दिल्ली: कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव के लिए 31 उम्मीदवारों की सूची जारी की. इस सूची में उत्तर प्रदेश, गुजरात और राजस्थान के उम्मीदवारों का नाम है. प्रमुख नामों पर गौर करें तो इसमें राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बेटे वैभव गहलोत का है. वैभव को जोधपुर से टिकट दिया गया है.


कांग्रेस ने बाड़मेर लोकसभा सीट से बीजेपी के पूर्व नेता जसवंत सिंह के बेटे मानवेंद्र को चुनावी मैदान में उतारा है. इसके अलावा टोंक सवाई माधोपुर से नमो नारायण मीणा, उदयपुर से रघुवीर मीणा और कई अन्य नेताओं को टिकट मिला है.


उत्तर प्रदेश में संभल से जेपी सिंह, शाहजहांपुर से ब्रह्म स्वरूप सागर, झांसी से शिवशरण कुशवाहा, फूलपुर से पंकज निरंजन, महराजगंज से तनुश्री त्रिपाठी और देवरिया से नियाज अहमद को टिकट दिया गया है.





ध्यान रहे कि अमरमणि त्रिपाठी की बेठी तनुश्री त्रिपाठी को शिवपाल यादव की पार्टी ने महाराजगंज से उम्मीदवार बनाया था. अमरमणि त्रिपाठी फिलहाल जेल में बंद हैं. यूपी में कांग्रेस ने अखिलेश प्रताप सिंह का टिकट काट कर नियाज अहमद को देवरिया से उम्मीदवार बनाया है. कुछ ही दिनों पहले BSP छोड़ कर नियाज कांग्रेस में शामिल हुए थे. कांग्रेस के इस फ़ैसले से सब हैरान हैं.


लोकसभा चुनाव: हरियाणा में वरिष्ठ नेताओं को आजमाएगी कांग्रेस, भूपेन्द्र हुड्डा के नाम पर भी चर्चा


लोकसभा चुनाव के लिए पार्टी ने यह 13वीं सूची जारी की है. इससे पहले कांग्रेस उत्तर प्रदेश और कुछ अन्य राज्यों के लिए कुल 262 उम्मीदवारों की घोषणा कर चुकी है. जिनमें यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के नाम भी शामिल हैं.