नई दिल्लीः लोकसभा चुनाव में तीसरे चरण का वोटिंग जारी है. कई बड़े दिग्गज वोट डालने के लिए अपने परिवार के साथ मतदान केंद्र तक पहुंच रहे हैं. इसी क्रम में भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और स्पीनर अनिल कुंबले और चेतेश्वर पुजारा ने अपना वोट डाला. इनके अलावा बैडमिंटन खिलाड़ी ज्वाला गुट्टा, टेनिस खिलाड़ी रोहन बोपन्ना ने भी अपना वोट डाला.
चेतेश्वर पुजारा ने अपनी पत्नी और पिता समेत परिवार के साथ पुहंचकर मतदान किया. वोट डालने के बाद उन्होंने ट्वीट कर कहा, ''मैंने परिवार के साथ वोट डाला! मैं आप सभी से वोट डालने की अपील करता हूं. आप भी अपना वोट डालें. देश का भविष्य आपकी उंगलियों की नोक पर है!''
वहीं ज्वाला गुट्टा ने उंगली का निशान दिखाते हुए फोटो ट्वीट कर कहा, ''भविष्य के वोट!!!'' वहीं अपनी पत्नी के साथ फोटो ट्वीट कर अनिल कुंबले ने कहा, ''हमलोगों ने वोट दिया. आपने दिया क्या.''
बता दें कि आज 117 सीटों पर तीसरे चरण का मतदान जारी है. इस बार देश में सात चरणों में चुनाव है. पहले चरण में 91 सीट जबकि दूसरे चरण में 96 सीटों पर चुनाव संपन्न हो चुका है. वोटों की गिनती 23 मई को होगी.
BJP में शामिल होने के बाद बोले सनी देओल- देश को मोदी जैसे लोगों की जरूरत, मैं काम करके दिखाऊंगा
बीजेपी में शामिल हुए सनी देओल, कहा- मोदी जी के साथ जुड़ने आया हूं