Lok Sabha Elections 2019: लोकसभा चुनाव में अब मतदाताओं की बारी है. आज से दो दिनों बाद 20 राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों की 91 सीटों पर पहले चरण के लिए वोट डाले जाएंगे. इस चरण में तीन ऐसे राज्य आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, उत्तराखंड हैं जहां की सभी लोकसभा सीटों पर वोट डाले जाएंगे. वहीं मिजोरम, नागालैंड, सिक्किम, लक्षद्वीप, अंडमान-निकोबार द्वीप की एक-एक सीट पर वोट डाले जाएंगे. इन राज्यों में लोकसभा की मात्र की एक सीट है.
असम: तेज़पुर, कालियाबोर, जोरहाट, डिब्रूगढ़, लखीमपुर.
अरुणाचल: अरुणाचल पूर्व, अरुणाचल पश्चिम.
बिहार: औरंगाबाद, गया, नवादा और जमुई.
छत्तीसगढ़: नक्सल प्रभावित बस्तर.
जम्मू-कश्मीर: बारामुला, जम्मू.
महाराष्ट्र: वर्धा, रामटेक, नागपुर, भंडारा-गोंदिया, गडचिरौली-चिमूर, चंद्रपुर, यवतमाल-वाशिम.
मणिपुर: बाहरी मणिपुर.
मेघालय: तुरा, शिलॉन्ग.
ओडिशा: कालाहांडी, नबरंगपुर, बहरामपुर, कोरापुट.
त्रिपुरा: त्रिपुरा पश्चिम.
पश्चिम बंगाल: कूचबिहार, अलीपुरद्वार.
उत्तर प्रदेश: सहारनपुर, कैराना, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, मेरठ, बागपत, गाज़ियाबाद और गौतमबुद्ध नगर.
उत्तराखंड की सभी पांच सीटों पौड़ी, हरिद्वार, अल्मोड़ा, नैनीताल, टिहरी पर पहले चरण में मतदान होंगे.
तेलंगाना की सभी 17 सीटों पर पहले चरण में वोट डाले जाएंगे.
सीटों के नाम-
आदिलाबाद, भुवनगिरि, हैदराबाद, चेवेल्ला, पेद्दापल्ले, करीमनगर, निज़ामाबाद, ज़हीराबाद, मेडक, मलकजगिरी, सिकंदराबाद, महबूबनगर, नागरकुर्नूल, नलगोंडा, भोंगीर, वारंगल, महबूबबाद.
आंध्र प्रदेश की सभी 25 लोकसभा सीटों और 176 विधानसभा सीटों पर 11 अप्रैल को वोट डाले जाएंगे.
आंध्र प्रदेश लोकसभा सीटों के नाम-
अराकु, श्रीकाकुलम,विजिनगरम, विसाखापत्तनम, अनकपल्ली, काकीनाडा, अमलापुरम, राजमुंदरी, नरसापुरम, एलुरु, मछलीपट्टनम, विजयवाड़ा, गुंटूर, नरसरावपेट, बापतला, ओंगोले, नांदयाल, कुरनूल, अनंतपुर, हिंदूपुर, कडप्पा, नेल्लोर, तिरुपति, राजमपेट, चित्तौड़ जैसे 25 लोकसभी सीटों पर मतदान होगा.
चुनाव आयोग ने लोकसभा की सभी 543 सीटों पर सात चरणों में चुनाव कराने का फैसला किया है. 11 अप्रैल, 18 अप्रैल, 23 अप्रैल, 29 अप्रैल, 6 मई, 12 मई और 19 मई को वोट डाले जाएंगे. पहले चरण में 91, दूसरे चरण में 97, तीसरे चरण में 115, चौथे चरण में 71, पांचवें चरण में 51, छठे चरण में 59 और सातवें चरण में 59 सीटों पर वोट डाले जाएंगे.