जिन 72 सीटों पर डाले जा रहे हैं वोट, NDA ने 2014 में 56 पर जमाया था कब्जा, कांग्रेस को मिली थी मात्र 2 सीटें
जिन 240 सीटों पर चुनाव चार चरणों में 29 अप्रैल, 6 मई, 12 मई और 19 मई को होंगे, उनमें से ज्यादातर सीटों पर 2014 के लोकसभा चुनाव में एनडीए ने जीत दर्ज की थी.
नई दिल्लीः लोकसभा की कुल 543 सीटों में से 302 सीटों पर तीन चरणों में चुनाव हो चुके हैं. अब बाकी के बचे चार चरणों में 240 सीटों में से 72 सीटों पर आज वोट डाले जा रहे हैं. इन चारों चरणों में बीजेपी के लिए किले बचाने की चुनौती है. इस कारण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह जगह-जगह रैलियां करके अपने उम्मीदवारों के लिए वोट मांग रहे हैं. वहीं कांग्रेस के अध्यक्ष राहुल गांधी जनता के बीच पुहंचकर अपने उम्मीदवार के लिए वोट मांग रहे हैं.
आज चौथे चरण में 9 राज्यों की कुल 72 सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं. बीजेपी ने 2014 के चुनाव में इन 72 सीटों में से 45 सीटों पर जीत दर्ज की थी, जबकि कांग्रेस मात्र दो सीट जीत पाई थी. पीडीपी ने एक, एलजेपी ने दो, शिवसेना ने 9, टीएमसी ने छह, बीजेडी ने छह और एसपी ने 1 सीटों पर जीत दर्ज की थी.
अगर बात करें एनडीए की तो इन 72 सीटों पर हुए चुनाव में 56 पर अपना कब्जा जमाया था.
चौथे चरण में जिन 72 सीटों पर है चुनाव और 2014 में ये थे परिणाम
- बिहार- दरभंगा (बीजेपी), उजियारपुर (बीजेपी), समस्तीपुर (एलजेपी), बेगूसराय (बीजेपी) और मुंगेर (एलजेपी).
- जम्मू-कश्मीर- अनंतनाग सीट (कुलगाम जिला) (पीडीपी)
- झारखंड- चतरा (बीजेपी), लोहारदगा (बीजेपी), पलामू (बीजेपी).
- मध्य प्रदेश- सीधी (बीजेपी), शहडोल (बीजेपी), जबलपुर (बीजेपी), मंडला (बीजेपी), बालाघाट (बीजेपी), छिंदवाड़ा (कांग्रेस).
- महाराष्ट्र- नंदुरबार (बीजेपी), धुले (बीजेपी), दिंडोरी (बीजेपी), नाशिक (शिवसेना) , पालघर (बीजेपी), भिवंडी (बीजेपी), कल्याण (शिवसेना), ठाणे (शिवसेना), मुंबई उत्तर (बीजेपी), मुंबई उत्तर-पश्चिम (शिवसेना), मुंबई उत्तर-पूर्व (बीजेपी), मुंबई उत्तर-मध्य (बीजेपी), मुंबई दक्षिण-मध्य (शिवसेना), मुंबई दक्षिण (शिवसेना), मावल (शिवसेना) , शिरूर (शिवसेना), शिर्डी (शिवसेना).
- ओडिशा- मयूरभंज (बीजेडी), बालासोर (बीजेडी), भद्रक (बीजेडी), जाजपुर (बीजेडी), केंद्रपाड़ा (बीजेडी), जगतसिंहपुर (बीजेडी).
- राजस्थान- टोंक- सवाईमाधोपुर (बीजेपी), अजमेर (बीजेपी), पाली (बीजेपी), जोधपुर (बीजेपी), बाड़मेर (बीजेपी), जालौर (बीजेपी), उदयपुर (बीजेपी), बासंवाड़ा (बीजेपी), चितौड़गढ़ (बीजेपी), राजसमंद (बीजेपी), भीलवाड़ा(बीजेपी), कोटा (बीजेपी) और झालावाड़-बारां (बीजेपी).
- उत्तर प्रदेश- शाहजहांपुर (सु.) (बीजेपी), खीरी (बीजेपी), हरदोई (सु.) (बीजेपी), मिश्रिख (सु.) (बीजेपी), उन्नाव (बीजेपी), फर्रुखाबाद (बीजेपी), इटावा (सु.) (बीजेपी), कन्नौज (एसपी), कानपुर (बीजेपी), अकबरपुर (बीजेपी), जालौन (सु.) (बीजेपी), झांसी (बीजेपी) और हमीरपुर (बीजेपी).
- पश्चिम बंगाल- बहरामपुर (कांग्रेस), कृष्णानगर (टीएमसी), राणाघाट (टीएमसी), बर्धमान पूर्व (टीएमसी), बर्धमान दुर्गापुर (टीएमसी), आसनसोल (बीजेपी), बोलपुर (टीएमसी), बीरभूम (टीएमसी).
लोकसभा चुनाव: जिन 240 सीटों पर अब होगी वोटिंग, 2014 में BJP 162 और कांग्रेस मात्र 9 सीटें जीती थी
मतदान से पहले गिरिराज सिंह ने बड़हिया में की पूजा अर्चना, देखिए