नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण का मतदान शुरू होने के साथ ही ईवीएम खराबी की शिकायतें आना शुरू हो गई हैं. संभल में गठबंधन प्रत्याशी और पूर्व सांसद शफीकुर्रहमान बर्क़ ने मुस्लिम बहुल इलाके में ईवीएम खराबी का आरोप लगाया है. तीसरे चरण में प्रदेश की कुल 10 लोकसभा सीटों - मुरादाबाद, रामपुर, सम्भल, फिरोजाबाद, मैनपुरी, एटा, बदायूं, आंवला, बरेली, पीलीभीत में मतदान हो रहे हैं.


सपा उम्मीदवार डॉ शफीकुर्रहमान रहमान बर्क ने कहा की जनता मुझे नाम से भी पसंद करती हैं और काम से भी पसंद करती है.


2014 में क्या था सीट का हाल


संभल लोकसभा सीट उत्तर प्रदेश में आती है जो कि रोहिलखंड इलाके में आता है. 2014 के लोकसभा चुनाव में इस सीट से भारतीय जनता पार्टी के सत्यपाल सिंह ने 3 लाख 60 हजार 242 वोट हासिल किये थे और 5 हजार 174 वोटों के अंतर से जीत हासिल की थी.


संभल लोकसभा सीट पर दूसरे स्थान पर समाजवादी पार्टी के डॉ शफीक रहे थे जिन्होंने 3 लाख 55 हजार 068 वोट हासिल किये थे. बहुजन समाज पार्टी के अकील उर्फ रहमान खान 2 लाख 52 हजार 640 वोट पाकर तीसरे तो RPD के धर्म यादव उर्फ डी पी यादव 36 हजार 134 वोट पाकर चौथें स्थान पर रहे थे.


इस बार कौन-कौन है मैदान में
इस बार संभल में गठबंधन प्रत्याशी एवं पूर्व सांसद शफीकुर्रहमान बर्क़, बीजेपी प्रत्याशी परमेश्वर लाल सैनी और कांग्रेस उम्मीदवार एवं पूर्व विधायक मेजर जगतपाल सिंह के बीच मुख्य मुकाबला है.


लोकसभा चुनाव 3rd phase: 2014 के चुनावों में यूपी की इन 10 सीटों पर किसने किसको दी थी मात, किनके बीच थी कांटे की टक्कर

लोकसभा चुनाव: यूपी में तीसरे चरण के चुनाव में 24 उम्मीदवारों पर आपराधिक मामले- ADR

संतकबीरनगर: कांग्रेस से पर्चा दाखिल करने वाले भालचंद यादव ने मंच से मांगे वोट और नोट