जेडीएस अध्यक्ष एचडी देवगौड़ा ने कहा- चंद्रबाबू नायडू प्रधानमंत्री क्यों नहीं बन सकते?
आंध्र प्रदेश में लोकसभा और विधानसभा की सभी सीटों पर 11 अप्रैल को वोट डाले जाएंगे. सूबे में लोकसभा की 25 सीटें हैं और मुकाबला टीडीपी, वाईएसआर कांग्रेस, कांग्रेस, टीआरएस और बीजेपी के बीच है.
![जेडीएस अध्यक्ष एचडी देवगौड़ा ने कहा- चंद्रबाबू नायडू प्रधानमंत्री क्यों नहीं बन सकते? Lok Sabha Elections 2019 JDS Chief Deve Gowda roots for Andhra Pradesh CM N Chandrababu Naidu as PM जेडीएस अध्यक्ष एचडी देवगौड़ा ने कहा- चंद्रबाबू नायडू प्रधानमंत्री क्यों नहीं बन सकते?](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2019/04/09075548/Deve-Gowda.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
अमरावती: जेडीएस के सुप्रीमो एचडी देवगौड़ा ने सोमवार को संकेत दिए कि आंध्रप्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू प्रधानमंत्री पद के लिए विपक्ष की पसन्द बन सकते हैं. उन्होंने कहा कि देश टीडीपी अध्यक्ष के नेतृत्व की राह देख रहा है. देवगौड़ा ने कहा कि देश जब इस नाजुक दौर से गुजर रहा है तब नायडू ने ‘चुनौती को स्वीकार’ किया और ‘वह देश के प्रधानमंत्री क्यों नहीं बन सकते हैं.’
पूर्व प्रधानमंत्री ने तिरूवुरू में टीडीपी के मुख्यमंत्री को ‘माननीय प्रधानमंत्री’ कहकर संबोधित किया और फिर ‘भविष्य के प्रधानमंत्री’ कहकर इसमें संशोधन किया. देवगौड़ा के बयान पर नायडू ने कहा, ‘‘मैं किसी भी पद के लिए इच्छुक नहीं हूं.’’ ध्यान रहे कि जेडीएस और कांग्रेस कर्नाटक में गठबंधन कर चुनाव लड़ रही है. देवगौड़ा कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को भी प्रधानमंत्री पद के लिए दावेदार बता चुके हैं.
जेडीएस नेता देवगौड़ा ने कृष्णा जिले के तिरूवुरु और पमारू में सोमवार शाम को तेलुगु देशम पार्टी (टीडीपी) के समर्थन में दो रैलियों को संबोधित किया. आंध्र प्रदेश में लोकसभा और विधानसभा की सभी सीटों पर 11 अप्रैल को वोट डाले जाएंगे. सूबे में टीडीपी का मुकाबला कांग्रेस, वाईएसआर कांग्रेस, बीजेपी और टीआरएस से है.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)