Lok Sabha Election 2019: 17वीं लोकसभा चुनाव में तीसरे चरण की 116 सीटों पर 1640 उम्मीदवार किस्मत आजमा रहे हैं. चुनाव सुधार के लिए काम करने वाली संस्था एसोसिएशन ऑफ डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (एडीआर) ने 1640 उम्मीदवारों में से 1612 हफलनामों के आधार पर बताया है कि इस चरण के 570 उम्मीदवार दागी हैं. अपनी चुनावी हलफनामे में 570 उम्मीदवारों ने अपने खिलाफ आपराधिक मामले घोषित किए हैं, जबकि 28 उम्मीदवारों के हलफनामों के बारे में कोई जानकारी नहीं मिल पाई.
एडीआर की रिपोर्ट के मुताबिक कांग्रेस के 90 उम्मीदवारों में से 40 और भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के 97 में से 38 उम्मीदवारों के खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज हैं. मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (सीपीएम) के सबसे कम उम्मीदवार आपराधिक पृष्ठभूमि के हैं.
14 उम्मीदवारों ने घोषणा की है कि उन्हें दोषी ठहराया जा चुका है. वहीं 13 उम्मीदवारों ने अपने खिलाफ हत्या के मामले घोषित किए हैं. 29 उम्मीदवारों के खिलाफ ने महिलाओं से दुष्कर्म, उत्पीड़न या जोर-जबरदस्ती करने के मुकद्दमे हैं. 25 उम्मीदवारों ने नफरत फैलाने वाले भाषण से संबंधित मामले घोषित किए हैं.
एडीआर के आंकड़े के अनुसार, 116 संसदीय क्षेत्रों में से 63 को रेड अलर्ट की श्रेणी में रखा गया है, जहां तीन या उससे अधिक उम्मीदवारों ने अपने खिलाफ आपराधिक मामले घोषित किए हैं.
उम्मीदवारों के हलफनामों का विश्लेषण आपराधिक मामलों के अलावा वित्तीय और एजुकेशन के आधार पर भी किया गया है. एडीआर ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि 392 उम्मीदवारों ने करोड़ों में अपनी संपत्ति घोषित की है.
समाजवादी पार्टी के कुमार देवेंद्र सिंह यादव ने अपनी कुल संपत्ति 204 करोड़ रुपये की घोषित की है. उनके बाद राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के भोंसले श्रीमंत छत्रपति की संपत्ति 199 करोड़ रुपये है.
यह भी पढ़ें-
BJP ने गौतम गंभीर को पूर्वी दिल्ली से उम्मीदवार बनाया, मीनाक्षी लेखी को नई दिल्ली से मिला टिकट
तीसरा चरण: 116 में से 45 सीटों पर बीजेपी को कभी नहीं मिली है जीत
IN DETAIL: तीसरे चरण का चुनाव आज: 117 सीटों पर वोटिंग, अमित शाह, राहुल, मुलायम, आजम-जया की किस्मत का होगा फैसला
EC ने सांप्रदायिक टिप्पणी को लेकर सिद्धू के चुनाव प्रचार पर 72 घंटे का बैन लगाया
वीडियो देखें-