PM Modi On ABP: बेरोजगारी के आरोपों पर पीएम मोदी का दावा- केवल MSME में ही मिला 6 करोड़ रोजगार
PM Modi On ABP: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछले पांच सालों में बेरोजगारी बढ़ने के आरोपों पर कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार पर भी इसी तरह के आरोप लगे थे. लेकिन बाद में ये बात झूठी निकली. वाजपेयी की सरकार ने छह करोड़ जॉब दिये लेकिन यूपीए सरकार सिर्फ सवा करोड़ लोगों को जॉब दे पायी थी.
PM Modi On ABP: लोकसभा चुनाव में बेरोजगारी एक बड़ा मुद्दा बनकर उभरा है. कांग्रेस समेत सभी विपक्षी पार्टियां यह आरोप लगाती रही है कि मोदी सरकार में रोजगार मिलना तो दूर रोजगार लोगों के छिन गए. यही नहीं इन दलों का आरोप है कि मोदी सरकार अपनी विफलता छुपाने के लिए रोजगार के आंकड़े जारी नहीं कर रही है. अब इन्हें सब आरोपों पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खुद जवाब दिया.
उन्होंने एबीपी न्यूज़ से खास बातचीत करते हुए कहा, ''मुद्रा योजना के अंदर 17 करोड़ लोगों को बिना गारंटी लोन मिला. उसमें से चार करोड़ 25 लाख लोग ऐसे हैं जिनको पहली बार लोन मिला है. इसका मतलब है कि उस पैसों से उसने कारोबार शुरू किया है. उसने कारोबार शुरू किया है तो किसी एक दो लोगों को और उसने काम दिया है. आप इसको रोजगार मानेंगे कि नहीं मानेंगे?''
PM Modi on ABP:SP-BSP गठबंधन पर बोले PM मोदी, 'लोकतंत्र में चुनौती होनी चाहिए'
प्रधानमंत्री मोदी ने आगे कहा, ''अभी भारतीय उद्योग परिसंघ (सीआईआई) ने एक रिपोर्ट दी है. MSME (सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम) के अंदर करोड़ों की तादाद में रोजगार का है, मोटा मोटा शायद 6 करोड़ लोगों का है कि MSME में मिला है. 85 पर्सेंट करीब करीब इन-फॉर्मल सेक्टर है. फॉर्मल सेक्टर में 10-15 पर्सेंट है. उसमें भी आप देखिए हमारी पेंशन स्कीम होती है कि जो सरकार की पेंशन स्कीम में जुड़ता है तो वो अपना पैसा जमा करता है. 55 लाख लोगों ने इसमें जमा किया है. बिना रोजगार कैसे हुआ होगा? अब मुझे बताइए पहले से डबल रोड बन रहे हैं. बिना रोजगार ही ये बन जाता होगा क्या? पहले से डबल रेल बन रही है. बिना रोजगार बन जाती होगी क्या? पहले से ज्यादा एयरपोर्ट काम कर रहे हैं. बिना रोजगार ही करते होंगे क्या? मैं ये समझ नहीं पाता हूं हमारे देश में व्हीकल जितने खरीदे गए, उस व्हीकल में कोई जॉब पीरियड होता होगा कि नहीं होता होगा? व्हीकल रिपेयरिंग करने वाली दुनिया में जॉब क्रिएट होता होगा कि नहीं होता होगा? आप किसी चीज को मानने को ही तैयार नहीं हो?
PM Modi On ABP: पीएम मोदी बोले- मैं हिंदू या मुस्लिम नहीं, हर एक भारतीय के लिए काम करता हूं
पीएम मोदी ने एबीपी न्यूज़ से कहा, ''आप देखिए अटल बिहारी वाजपेयी की जब सरकार थी तब भी ऐसे ही आरोप लगाए थे. ये कांग्रेस की मोडस ऑपरेंडी वैसी ही है. उस समय भी उन्होंने जॉर्ज फर्नांडिस पर रक्षा क्षेत्र में भ्रष्टाचार के आरोप लगाए. सारा झूठा निकला. उस समय उन्होंने रोजगार नहीं है ऐसे झूठे आरोप लगाए. यूपीए सरकार बनी तो बाहर आया कि अटल बिहारी के समय लोगों को 6 करोड़ जॉब मिले और इनके समय में सिर्फ सवा करोड़ मिले थे. तो ये झूठ बनाने वाला जो इनका इको सिस्टम है जिसमें आप लोग फंस जाते हैं. वो इन चीजों को चलाते रहते हैं.''