Lok Sabha Elections 2019: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज एक बार फिर विपक्षी पार्टियों पर खूब बरसे. उत्तर प्रदेश के अमरोहा में बीजेपी की चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस, समाजवादी पार्टी, बहुजन समाज पार्टी का आतंकवाद पर नर्म रवैये की वजह से कुछ लोगों के हौसले बुलंद हुए हैं.


पीएम मोदी ने पांच साल में किये गए कामों को भी गिनाया और इसी दौरान उन्होंने कहा कि मैंने यह कभी दावा नहीं किया कि सारे काम पूरे हो गए हैं. आगे भी काम करना है, इसके लिए आपका आशीर्वाद चाहिए.


पीएम मोदी ने कहा, ''लोगों को मुद्रा योजना के तहत लाभ मिल रहा है. चौकीदार की सरकार ने हर एक की हितों की रक्षा करने की कोशिश की है. गन्ना किसानों को पैसे मिले इसके लिए कोशिश हो रही है.''


उन्होंने कहा, ''यूपी के दो करोड़ से अधिक किसान परिवारों को छह हजार रुपये हर वर्ष मिलनी शुरू हो गई है. फूड प्रोसेसिंग का काम भी तेजी से चल रहा है. मैंने यह कभी दावा नहीं किया कि सारे काम पूरे हो गए हैं. लेकिन इतना जरूर है कि पूरी इमानदारी से दिन-रात एक करके आपके जीवन को आसान बनाने के लिए हर पल दौड़ता रहा हूं. इन कार्यों को जारी रखने के लिए 2019 के इस चुनाव में मुझे फिर से आपका आशीर्वाद चाहिए.''


पीएम मोदी ने बीजेपी प्रत्याशी कंवर सिंह तंवर के समर्थन में आयोजित रैली में कहा, ''जब पाकिस्तान पूरी दुनिया के सामने बेनकाब हो रहा है तो ये उसके पक्ष की बात कर रहे हैं, वहां पर हीरो बनने की स्पर्द्धा कर रहे हैं. कांग्रेस हो या फिर एसपी-बीएसपी, आतंकवाद पर इसी नरम रवैये की वजह से कुछ लोगों के हौसले बुलंद हुए हैं. इन दलों ने सिर्फ आतंक की ही मदद नहीं की है, इन्होंने आपके जीवन और अस्तित्व को संकट में डाला है.''


PM Modi On ABP: बेरोजगारी के आरोपों पर पीएम मोदी का दावा- केवल MSME में ही मिला 6 करोड़ रोजगार


उन्होंने कहा कि जब उत्तर प्रदेश में एसपी, बीएसपी और दिल्ली में कांग्रेस की सरकार थी, तब कभी अयोध्या और काशी को दहला दिया जाता था, कभी रामपुर में सीआरपीएफ कैम्प पर हमला होता था. देश की एजेंसियां बड़ी मशक्कत करके इन घटनाओं में शामिल लोगों को पकड़ती थीं लेकिन वोट बैंक की वजह से बुआ—बबुआ (बीएसपी प्रमुख मायावती और एसपी अध्यक्ष) की सरकारें उन्हें छोड़ देती थीं.'


मोदी ने दावा किया कि पिछले पांच साल में धमाके इसलिये रुक गये क्योंकि दिल्ली में आपने एक चौकीदार बैठा दिया, जो आतंकियों को पाताल से भी खोज निकालेगा. उन्होंने कहा, ‘‘मोदी आतंक को वोट बैंक से नहीं तौलता.’’


प्रधानमंत्री ने पाकिस्तान में हाल में हुए हवाई हमले का जिक्र करते हुए जनता से पूछा, ''आप मुझे बताइये कि क्या आतंकी हमले के बाद मुझे चुप हो जाना चाहिये था, या उन पर प्रहार करना चाहिये था. मैंने सही किया ना... ऐसे ही करना चाहिये, लेकिन आतंकवादियों को उन्हीं की भाषा में जवाब देना हमारे देश में ही कुछ लोगों को परेशान करता है. उनकी रातों की नींद उड़ जाती है. जब भारत डंके की चोट पर दुश्मन को मारता है तो कुछ लोगों को हिन्दुस्तान में रोना आता है.''


PM MODI on ABP: राम मंदिर, राष्ट्रद्रोह और 2019 में पूर्ण बहुमत तक जानें पीएम मोदी के इंटरव्यू की 32 बड़ी बातें


मोदी ने उत्तर प्रदेश में एसपी—बीएसपी—आरएलडी गठबंधन पर तंज करते हुए कहा कि कुछ लोग अलग—अलग जातियों के नाम पर समाज और देश में खाई पैदा करने की कोशिश कर रहे हैं. प्रदेश की जनता ने वर्ष 2014 के लोकसभा और 2017 के विधानसभा चुनाव में ऐसी ताकतों को मुंहतोड़ जवाब दिया था.


प्रधानमंत्री ने बाबा साहब भीमराव आंबेडकर, योगेन्द्र नाथ मण्डल और बाबू जगजीवन राम का नाम लेते हुए कांग्रेस पर इनकी उपेक्षा और अपमान करने का आरोप लगाया. अगर कांग्रेस और महामिलावट (एसपी—बीएसपी—आरएलडी गठबंधन) वाले चुनाव जीतते हैं तो इन महापुरुषों का सम्मान नहीं हो सकेगा.


उन्होंने दावा किया कि पूरी दुनिया में देश की साख आज जितनी ऊंची है, उतनी पहले कभी नहीं थी. देश के विकास की गति को इसी तरह बनाये रखने के लिये मजबूत सरकार बनाना बहुत जरूरी है. भाजपा उम्मीदवारों को मिलने वाला हर वोट मोदी के खाते में जाएगा.