लोकसभा चुनाव: पीएम मोदी की आज पांच रैली, प्रियंका गांधी अपनी चाची मेनका गांधी के खिलाफ करेंगी प्रचार
लोकसभा चुनाव: पांचवें और छठे चरण के मतदान के लिए राजनीतिक दलों की ताबड़तोड़ रैलियां हो रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज पांच, अमित शाह चार और राहुल गांधी तीन जनसभा को संबोधित करेंगे.
नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव के लिए बचे दो चरणों की वोटिंग से पहले राजनीतिक दलों की ताबड़तोड़ रैलियां हो रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज पांच, बीजेपी अध्यक्ष चार और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी तीन जनसभा को संबोधित करेंगे. वहीं कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी तीन रैलियां करेंगी.
पीएम मोदी उत्तर प्रदेश में तीन और पश्चिम बंगाल में दो रैली करेंगे. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी हरियाणा के सिरसा, मध्य प्रदेश के सागर और दिल्ली के रामलीला मैदान में रैलियां करेंगे. कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी आज यूपी के प्रतापगढ़, जौनपुर और सुल्तानपुर के चुनावी दौरे पर रहेंगी. वह प्रतापगढ़ में दोपहर 1.30 बजे एक जनसभा करेंगी. इसके बाद वह जौनपुर में दोपहर 3 बजे एक सभा करेंगी.
वह सुल्तानपुर जाएंगी जहां वह पार्टी उम्मीदवार संजय सिंह के समर्थन में शाम 4.30 बजे से एक रोड शो करेंगी. खास बात ये है कि सुल्तानपुर से ही प्रियंका की चाची और बीजेपी उम्मीदवार मेनका गांधी चुनाव मैदान में है. बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह आज उत्तर प्रदेश में चार और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने छह रैलियों को संबोधित करेंगे.
पीएम मोदी के कार्यक्रम · सुबह 10 से 10.40 बजे तक पश्चिम बंगाल के बांकुरा · सुबह 11.40 से 12.20 बजे तक पश्चिम बंगाल के पुरुलिया · दोपहर 3.10 से 3.50 बजे तक यूपी के आज़मगढ़ · शाम 4.45 से 5.25 बजे तक यूपी के जौनपुर · शाम 6.40 से 7.20 बजे तक यूपी के प्रयागराज
राहुल की हरियाणा, एमपी और दिल्ली में सभाएं होगी. वह हरियाणा के सिरसा, एमपी के सागर और दिल्ली में जनसभाएं करेंगे. · सुबह 11.15 बजे हरियाणा के सिरसा में दशहरा मैदान. · दोपहर 3.15 बजे मध्य प्रदेश के सागर जिले के बीना में सर्वोदय चौक मैदान. · शाम 6.45 बजे दिल्ली के रामलीला मैदान, गीता कॉलोनी.
आज दिल्ली में सनी देओल रोड शो करेंगे. गुरदासपुर से बीजेपी प्रत्याशी सनी देओल वेस्ट दिल्ली से बीजेपी उम्मीदवार प्रवेश सिंह वर्मा के लिए रोड शो करेंगे. रोड शो शाम 5 बजे हरिनगर डिपो जेल रोड से शुरु होकर सुभाष नगर मोड तक होगा. वहीं दिल्ली के मुख्यमंत्री और आप संयोजक अरविंद केजरीवाल आज रोड शो करेंगे. रोड शो सुबह 9 बजे हरी नगर से शुरू होकर द्वारका-जनकपुरी तक होगा. दिल्ली में 12 मई को वोट डाले जाएंगे.
आपको बता दें कि पांच चरणों में 424 सीटों पर चुनाव संपन्न हो चुके हैं. बाकी के बचे 118 सीटों पर 12 मई और 19 मई को वोट डाले जाएंगे. वोटों की गिनती 23 मई को होगी.