नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज वाराणसी से नामांकन दाखिल करेंगे. इस सीट से वह दूसरी बार चुनाव लड़ रहे हैं. नामांकन से पहले मोदी आज सुबह 9.30 बजे 'कार्यकर्ता बैठक' में काशी बीजेपी के बूथ अध्यक्षों और पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे. इस कार्यक्रम के बाद करीब सुबह 11 बजे कालभैरव के दर्शन-पूजन करेंगे. इसके बाद पीएम सुबह 11.30 बजे कचहरी में वाराणसी लोकसभा सीट से नामांकन दाखिल करेंगे.


ये है पूरा शेड्यूल

- पीएम सुबह 9.30 बजे डीएलडब्ल्यू गेस्ट हाउस में बूथ अध्यक्षों और कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे.

- सुबह 11 बजे पीएम मोदी काल भैरव देवता के दर्शन करेंगे.

- मैदागिन चौराहे पर गांधी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर सकते हैं पीएम.

- लहुराबीर में चंद्रशेखर आजाद की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर सकते हैं.

- महदहिया में सरदार पटेल की प्रतिमा पर भी माल्यार्पण कर सकते हैं.

- मिंट हाउस स्थित स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर सकते हैं.

- पीएम सुबह 11.30 बजे के करीब कचहरी पहुंचकर नामांकन करेंगे.

पीएम के नामांकन कार्यक्रम में अकाली दल से प्रकाश सिंह बादल, बिहार के सीएम और जेडीयू के अध्यक्ष नीतीश कुमार, शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे, केन्द्रीय मंत्री एवं लोक जनशक्ति पार्टी के अध्यक्ष राम विलास पासवान प्रमुख रूप से उपस्थित रहेंगे. इस कार्यक्रम में AIADMK, अपना दल और उत्तर-पूर्व के विकास के प्रति समर्पित संगठन NEDA के सहयोगी दलों के नेता भी उपस्थित रहेंगे.

बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को वाराणसी में मेगा रोड शो किया. इस मौके पर लोगों का भारी जनसैलाब उनके स्वागत के लिए उमड़ पड़ा. रोड शो में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह, गृहमंत्री राजनाथ सिंह, प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, प्रदेश अध्यक्ष महेंद्रनाथ पांडेय, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, निर्मला सीतारमण, सुषमा स्वराज, पीयूष गोयल, जेपी नड्डा, मनोज सिन्हा, अनुप्रिया पटेल, केशव मौर्य, दिनेश शर्मा, हेमामालिनी, मनोज तिवारी, दिनेशलाल यादव निरहुआ, रविकिशन आदि शामिल हुए.

LIVE: पीएम मोदी वाराणसी से आज दाखिल करेंगे नामांकन, नीतीश कुमार समेत कई बड़े नेता रहेंगे मौजूद


वाराणसी में पीएम मोदी का रोड शो- महामना की प्रतिमा पर माल्यार्पण से लेकर गंगा आरती तक की तस्वीरें
मायावती और अखिलेश यादव ने किए ये ट्वीट, बीजेपी और पीएम मोदी पर साधा निशाना
हम आतंकियों के साथ 'ईलू-ईलू' नहीं कर सकते, उधर से गोली आएगी तो इधर से गोला जाएगा- अमित शाह