Lok Sabha Elections 2019: कांग्रेस महासचिव और पूर्वी उत्तर प्रदेश की प्रभारी प्रियंका गांधी ने चुनाव लड़ने को लेकर बड़ा बयान दिया है. सूत्रों के मुताबिक, प्रियंका गांधी से एक पार्टी कार्यकर्ता ने चुनाव लड़ने की अपील की और कहा कि आप लड़िए पूरे पूर्वांचल में हवा बनेगी. इसपर प्रियंका गांधी ने हंसते हुए मजाकिया लहजे में कहा कि वाराणसी से लड़ जाऊं क्या? प्रियंका गांधी और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच पूरी बातचीत अनौपचारिक तौर पर रही.


प्रियंका गांधी कल अपनी मां के संसदीय क्षेत्र रायबरेली में थीं. जहां उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं से बात की. इसी दौरान प्रियंका गांधी ने वाराणसी से चुनाव लड़ने को लेकर बयान दिया. आपको बता दें कि प्रियंका गांधी ने दो दिनों पहले कहा था कि अगर पार्टी चाहेगी तो मैं जरूर चुनाव लड़ूंगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाराणसी से चुनाव लड़ रहे हैं. 2014 के लोकसभा चुनाव में उन्होंने बड़ी जीत हासिल की थी.


प्रियंका गांधी ने पिछले दो दिनों में अमेठी और रायबरेली का दौरा किया है. अमेठी कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी का संसदीय क्षेत्र हैं. पिछले दिनों प्रियंका ने अपने भाई राहुल गांधी के चुनाव क्षेत्र में गौरीगंज के पास पास एक कार्यक्रम में पार्टी कार्यकर्ताओं से सवाल पूछकर उनको चकित कर दिया. उन्होंने पार्टी के एक कार्यकर्ता से पूछा, "क्या आप चुनाव की तैयारी कर रहे हैं? मैं 2019 की नहीं, बल्कि 2022 की बात कर रही हूं."


भ्रष्टाचार की बात करने वाले सबसे बड़े भ्रष्टाचारी, धर्म की बात करने वाले सबसे बड़े अधर्मी-प्रियंका गांधी


उनके इस बयान से प्रदेश के लिए कांग्रेस की योजना और प्रियंका को वहां लाने की वजह का संकेत मिलता है. राहुल गांधी ने उनको 23 जनवरी को पूर्वी उत्तर प्रदेश की प्रभारी नियुक्त करने के बाद कहा था, "उन्हें यहां चार महीने के लिए नहीं भेजा गया है. उनको यहां बड़ी योजना के साथ भेजा गया है. हम न सिर्फ 2019 में बीजेपी को शिकस्त देंगे, बल्कि 2022 का चुनाव जीतेंगे." प्रियंका गांधी आज अयोध्या जाएंगी. जहां वह रोड शो करेंगी और प्रसिद्ध हनुमानगढ़ी मंदिर में पूजा अर्चना करेंगी.


यूपी: रायबरेली में प्रियंका गांधी के लड्डू पॉलिटिक्स की चर्चा हो रही है, देखिए क्या है ये


समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी गठबंधन में कांग्रेस को जगह नहीं मिलने के बाद पार्टी ने अकेले चुनाव लड़ने का फैसला किया है. पार्टी सभी सीटों पर उम्मीदवार उतार रही है. 2014 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस 80 में से मात्र दो सीट जीत सकी थी. सूबे में सभी सात चरणों में वोट डाले जाएंगे.