नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव में अपनी साख बचाने और अपनी जड़े मजबूत करने के मकसद से कांग्रेस उत्तर प्रदेश में पूरी ताकत झोंक रही हैं. इसी कड़ी में पार्टी का नवनियुक्त महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा लगातार यूपी का दौरा कर रही हैं. आज से प्रियंका फिर यूपी के तीनदिवसीय दौरे पर हैं. आज प्रियंका फतेहपुर में रैली करेंगी, कल गुरुवार को उनका पड़ाव बुंदेलखंड होगा और 26 अप्रैल को वह बाराबंकी में तनुज पुनिया के लिए रोड शो करेंगी.


इस इलाके में 10 लोकसभा की सीटें है जिसमें से चार सीटों की जिम्मेदारी यूपी ईस्ट प्रभारी प्रियंका गांधी के पास हैं. ये सीटें हैं हमीरपुर, जालौन, झांसी, बांदा. कानपुर बुंदेलखंड की 6 लोकसभा सीटें यूपी वेस्ट प्रभारी ज्योतिरादित्य सिंधिया के पास हैं जिसमें कानपुर, अकबरपुर, फर्रुखाबाद, कन्नौज, इटावा, मिश्रिख हैं.


एक समय था जब कानपुर-बुंदेलखंड कांग्रेस पार्टी का गढ़ हुआ करता था लेकिन 2014 के लोकसभा चुनाव में तस्वीर बदल गई. कन्नौज संसदीय क्षेत्र को छोड़ कर पूरे कानपुर बुंदेलखंड में भगवा ध्वज लहरने लगा. 2014 के लोकसभा चुनाव में कानपुर बुंदेलखंड की 10 लोकसभा सीटों में से बीजेपी ने 09 सीटें जीत कर इतिहास रच दिया था.


2017 के विधानसभा चुनाव में कानपुर बुंदेलखंड की 52 विधानसभा सीटों में से बीजेपी ने 47 सीटें जीती थीं. 5 विधानसभा सीटें ही विपक्षी पार्टियों के हाथ लगी थीं. इस जीत के बाद से ये इलाका बीजेपी का सबसे मजबूत गढ़ बन गया.


यूपी: कानपुर के लिए ऐतिहासिक होगा आज का दिन, राहुल, अखिलेश और माया रैलियों को करेंगे संबोधित


यूपी: वाराणसी में बोले शाह, 'बीजेपी इस बार 2014 से ज्यादा सीटों से सरकार बनाने जा रही है'

गोरखपुर से भाजपा प्रत्‍याशी रविकिशन के पास है 21 करोड़ की स‍ंपत्ति, महंगी गाड़ियों के हैं शौकीन


हार का अहसास हो गया इसलिए ईवीएम पर सवाल उठा रहे अखिलेश यादव- केशव प्रसाद मौर्य