Lok Sabha Elections 2019: लोकसभा चुनाव में जुबानी जंग जारी है. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने आज एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा और उन्हें बहस की चुनौती दी है. उन्होंने ट्वीट कर कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भ्रष्टाचार पर बहस करने से डरते हैं. राहुल गांधी ने बहस के लिए टॉपिक बताते हुए राफेल और अनिल अंबानी, नीरव मोदी, अमित शाह और नोटबंदी का जिक्र किया.
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा, ‘‘प्रिय प्रधानमंत्री, क्या आप भ्रष्टाचार पर मेरे साथ बहस करने से डरे हुए हैं? मैं आपके लिए यह आसान कर सकता हूं. चलिए किताब खोलकर आप इन विषयों पर तैयारी कर सकते हैं: 1. राफेल +अनिल अंबानी 2. नीरव मोदी 3. अमित शाह +नोटबंदी.’’
पहले भी कई मौकों पर राहुल गांधी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सीधी बहस की चुनौती दे चुके हैं. राहुल की चुनौती पर बीजेपी ने पलटवार करते हुए कहा था कि कांग्रेस अध्यक्ष एक बेखबर नेता हैं.
राहुल गांधी राफेल डील में भ्रष्टाचार कर अनिल अंबानी को फायदा पहुंचाने का आरोप लगाते रहे हैं. वहीं नीरव मोदी पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) घोटाला मामले में आरोपी है. कांग्रेस नोटबंदी को भी घोटाला और एक गलत फैसला बताती रही है.
कांग्रेस अध्यक्ष ने आज सुबह ही बीजेपी के घोषणापत्र को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोला था. उन्होंने ट्वीट कर कहा था, ''कांग्रेस का घोषणापत्र विचार-विमर्श के माध्यम से तैयार हुआ. इसमें 10 लाख से अधिक भारतीय नागरिकों की आवाज शामिल है. यह समझदारी भरा और प्रभावशाली दस्तावेज है. बीजेपी का घोषणापत्र बन्द कमरे में तैयार किया गया है. इसमें एक अलग-थलग पड़ चुके व्यक्ति की आवाज है. यह अदूरदर्शी और अहंकार भरा है.''