नई दिल्ली: कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने लोकसभा चुनाव के लिए बुधवार को उत्तर प्रदेश की अमेठी लोकसभा सीट से अपना नामांकन दाखिल कर दिया. यहां पांचवें चरण में छह मई को चुनाव होने हैं.

राहुल के साथ उनकी मां और संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) चेयरमैन सोनिया गांधी, बहन और पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा, बहनोई रॉबर्ट वाड्रा, भांजे रेहान और भांजी मिराया थे. उन्होंने नामांकन से पहले लगभग दो घंटों तक रोड शो किया.

राहुल के रोड शो में कांग्रेस समर्थक राहुल की वैन के साथ-साथ चल रहा थे. हाथों में कांग्रेस का झंडा लिए कार्यकर्ता जोर-शोर से नारे लगा रहे थे. लोग छतों से फूलों की बारिश कर रहे थे तो राहुल गांधी संघ प्रियंका और बहनोई रॉबर्ट वाड्रा हाथ हिलाकर सबका अभिवादन कर रहे थे.

अमेठी गांधी परिवार का गढ़ रहा है. राहुल गांधी 2004 से अब तक लगातार सांसद हैं. सोनिया गांधी 1991 से 2004 तक सांसद रहीं. बीच में गांधी परिवार के मित्र सतीश शर्मा 1991-1998 के बीच सांसद रहे. पूर्व पीएम राजीव गांधी 1981-91 के बीच सांसद रहे. संजय गांधी 1980 में सांसद बने.

अबकी बार राहुल दो जगह से उम्मीदवार बन रहे हैं, राहुल ने वायनाड के बाद अब अमेठी में पर्चा भरा है.

राहुल गांधी चौथी बार अमेठी से नामांकन भरा है. वह पिछले 15 सालों से लोकसभा में अमेठी का प्रतिनिधित्व करते आ रह हैं. राहुल गांधी का इस बार बीजेपी उमीदवार स्मृति ईरानी से मुकाबला है.



लोकसभा चुनाव 2019: पहले चरण में इन आठ सीटों पर होंगे मतदान, ये है लोगों की समस्याएं, अब तक है समाधान का इंतजार

लोकसभा चुनाव 2019: चुनाव में किसी भी पार्टी को समर्थन नहीं करेगा अखाड़ा परिषद, सियासी दलों की उम्मीदों पर फिरा पानी 

यूपी: योगी आदित्यनाथ ने कहा- हिंदुओं के पास बीजेपी के अलावा कोई विकल्प नहीं बचा है

लोकसभा चुनाव 2019: मुजफ्फरनगर में 25,816 नए मतदाता पहली बार डालेंगे वोट, जानें कैसा रहा है इस सीट का इतिहास