नई दिल्ली: 2019 के लोकसभा चुनाव की तारीखों के नजदीक आते ही सभी पार्टियां अपना जनाधार बढ़ाने की जुगत में लग गई हैं. जनमत को अपने पक्ष में साधने के लिए पार्टियां के द्वारा फिल्मों सितारों से अपने पक्ष में प्रचार करवाना आम बात है. इसे देखते हुए हाल ही में खबर आई थी कि कांग्रेस बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान से इंदौर में कांग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में प्रचार करवाना चाहती है. अब सलमान ने इस बात को पूरी तरह से नकार दिया है. सलमान ने साफ कर दिया है कि न तो वो चुनाव लड़ेंगे और न ही किसी पार्टी का प्रचार करेंगे.





प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मतदान के लिए लोगों को प्रेरित करने के लिए लगातार सोशल मीडिया पर बॉलीवुड स्टार्स को टैग कर रहे हैं. हाल ही में इसी क्रम में उन्होंने सलमान खान और आमिर खान को टैग करते हुए ट्विटर पर लिखा था, "मतदान न केवल एक अधिकार है, बल्कि एक कर्तव्य भी है. डियर सलमान खान और आमिर खान यह समय है जब आप अपने अंदाज़ में युवाओं को मतदान के लिए प्रेरित करे. ताकि हम अपना लोकतंत्र और अपना देश मजबूत कर सकें."





इसके बाद सलमान खान ट्वीट करते हुए लिखा, "हम एक लोकतंत्र हैं. और हर भारतीय को वोट देने का अधिकार है. मैं हर योग्य भारतीय से आग्रह करता हूं कि आप अपने अधिकार का प्रयोग करें और सरकार बनाने में भाग लें."





आमिर खान ने पीएम मोदी के ट्वीट को रिट्वीट करते हुए लिखा, "बिलकुल सही सर. आइए हम सभी दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र के नागरिक के रूप में जुड़ें. आइए हम अपनी ज़िम्मेदारी को पूरा करें, और अपने अधिकार का लाभ उठाएं. वोट करें."





बता दें कि साल 2009 में सलमान इंदौर नगर निगम के लिए कांग्रेस के महापौर के उम्मीदवार पंकज संघवी के लिए चुनाव प्रचार कर चुके हैं. लेकिन इसके बाद भी संघवी जीत नहीं पाये थे. उस वक्त बीजेपी नेता कृष्ण मुरारी मोघे ने उन्हें हराया था.


सपना चौधरी ने मनाया ABP न्यूज संग होली का जश्न, देखिए स्पेशल एपिसोड